Cricket Player : चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट सामने आ रहा है। वहीं इससे पहले अब ऐसी खबर मिली है जिसे लेकर सभी क्रिकेट फैंस चौंक जाने वाले है। दरअसल टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी (Cricket Player) को अपना कप्तान बना लिया है जो अपना अभी पहला मैच ही खेल रहा है। ऐसे में अब फैंस को काफी चिंता है और साथ ही सब चयन समिति पर सवाल खड़ा कर रहे है। टीम ने अपना नया कप्तान चुन लिया है और वो अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
जिम्बाब्वे से डेब्यू मैच में कप्तान बने जोनाथन
हम बात कर रहे हैं जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट की। एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे के खिलाड़ी (Cricket Player) जोनाथन कैंपबेल को कप्तान बनाया। नियमित कप्तान क्रेग एर्विन पारिवारिक आपात स्थिति के कारण मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह जोनाथन को कप्तानी सौंपी गई।
27 वर्षीय खिलाड़ी (Cricket Player) जोनाथन को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन पारिवारिक आपात स्थिति के कारण आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से हट गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जोनाथन कैंपबेल टीम की कमान संभालेंगे।’
डेब्यू मैच में कप्तानी पाने वाले तीसरे खिलाड़ी
क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Player) जोनाथन कैंपबेल ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट में पदार्पण किया। लेकिन, इससे भी बड़ी बात यह है कि अपना पहला टेस्ट खेलने वाले जोनाथन को जिम्बाब्वे की कप्तानी भी सौंपी गई।
जोनाथन अपने पदार्पण टेस्ट में कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान बने है। इससे पहले न्यूजीलैंड के ली जर्मन को और दक्षिण अफ्रीका के नील ब्रांड को डेब्यू में कप्तानी करने का मौका मिला था।
पिता-पुत्र की चौथी जोड़ी जिसने संभाली कमान
जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Player) जोनाथन कैंपबेल को कप्तान बनाया। 27 वर्षीय जोनाथन को कप्तानी सौंपी गई। उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। जिम्बाब्वे की ओर से यह पहला मौका है, जब टीम की कमान पहले पिता और फिर बेटे ने संभाली है।
कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथा मौका है, जब पिता-पुत्र की जोड़ी टीम की कमान संभालती नजर आई है। भारत की ओर से लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की जोड़ी भी इस सूची में शामिल है, जबकि इंग्लैंड की ओर से फ्रैंक मान और जॉर्ज मान, कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे की जोड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है।
घरेलू क्रिकेट में दिखा चुके अपना कारनामा
क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Player) जोनाथन कैंपबेल इससे पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी का हुनर दिखा चुके हैं और उन्हें कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने जिम्बाब्वे टीम के लिए 9 टी-20 मैच भी खेले हैं। इसके अलावा 34 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 1913 रन दर्ज हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ चार शतक निकले हैं।
इसके अलावा 45 लिस्ट-ए मैचों में इस खिलाड़ी (Cricket Player) के नाम 1372 रन हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में 12 अर्धशतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: कोहली की वापसी, 2 मैच विनर बाहर, दूसरे ODI के लिए फिक्स हुई भारत की प्लेइंग XI