Cricket Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. आज हम ऐसे ही एक पाकिस्तान के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने बल्ले से इस कदर कहर मचाया कि हर कोई बस देखता ही रह गया.
आपने टेस्ट में दोहरा और तिहरा शतक जरूर सुना होगा लेकिन इस खिलाड़ी चोहरा शतक (Cricket Record) लगाया और अगर एक रन और बन जाते तो इस खिलाड़ी के इस मैच में पूरे 500 रन पूरे हो जाते हैं जिसने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए इस कदर कहर मचाया कि गेंदबाज भी हक्के-बक्के रह गए.
Cricket Record: इस खिलाड़ी ने टेस्ट में जडा़ चौहड़ा शतक
हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसने कैद ए आजम ट्रॉफी में बल्ले से इस कदर तूफान उठाया कि उनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए. हम यहां हानीफ मोहम्मद की बात कर रहे हैं जिन्होंने कराची के लिए पहले इनिंग में 499 रन की शानदार पारी खेली.
अगर वह एक रन और बना देते तो वह 500 के आंकड़े तक पहुंच जाते लेकिन शायद उनकी किस्मत में यह नहीं होना था. रन आउट होने के कारण वह इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अपनी इस पारी (Cricket Record) के दौरान हानीफ मोहम्मद ने कुल 64 चौके लगाए जिन्होंने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतर शुरुआत दिलाई और आने वाले खिलाड़ियों को बेहतरीन मोमेंटम प्रदान किया.
479 रन से जीती कराची
इस मुकाबले की अगर बात करें तो इस ट्रॉफी में कराची की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां बहावलपुर की टीम ने पहली इनिंग में 185 और फिर 108 रन बनाएं. इसके जवाब में कराची की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 772 रन का स्कोर खड़ा किया
जिसे देखकर अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी हक्के-बक्के रहे गए जहां कराची की तरफ से अकेले हानीफ मोहम्मद ने 499 रन, अलीमुद्दीन ने 32 रन और वकार हसन ने 37 रन बनाए. इसके अलावा वालिस मैथाईस ने 103 रन का योगदान दिया जिससे क्रिकेट में एक एतिहासिक रिकॉर्ड (Cricket Record) बन गया.
Read Also: ARG-W vs CHI-W: इस टीम ने टी20 इंटरनेशनल में फेंकी कुल 64 ‘नो बॉल, फिक्सिंग की सारी हदें की पार