Cricket-There-Is-Mourning-In-Sports-World-4-Cricketers-Battling-Depression-Committed-Suicide

Cricket: क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल माना जाता है जहां खिलाड़ी को वह सब कुछ मिलता है, जिसके वह हकदार होते हैं. नाम, शोहरत फैंस का प्यार और एक अच्छी जिंदगी, लेकिन इन सब के बीच खिलाड़ी को ऐसी कुछ चीजों का सामना करना पड़ जाता है, जिसके बारे में उन्होंने शायद कभी कल्पना भी नहीं की होती है.

कई खिलाड़ी तो इससे उबर कर बाहर निकल जाते हैं लेकिन यह सब के बस की बात नहीं होती. आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट से तो काफी कुछ हासिल किया लेकिन जीवन में आई कठिनाई से नहीं लड़ पाए और आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली.

Cricket: ग्रहाम थॉर्प

Cricket

इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक क्रिकेट (Cricket) खेलने वाले ग्रहाम ने खेल से तो काफी कुछ हासिल किया, लेकिन डिप्रेशन और बीमारियों से जूझने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा है, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 100 टेस्ट मैचो में 6744 रन बनाने का काम किया है और 42 वनडे में उनके नाम 2380 रन दर्ज है, जहां क्रिकेट के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी डिप्रेशन से वह नहीं लड़ पाए और उन्होंने मौत को गले लगा लिया.

वीबी चंद्रशेखर

Cricket

इस लिस्ट में एक नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज का भी शामिल है, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 7 वनडे मैच में 88 रन बनाने का काम किया है. भारत के तमिलनाडु से आने वाले इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट (Cricket) में खेल कर अपना काफी ज्यादा नाम कमाया लेकिन अपने ऊपर कर्ज बढ़ जाने के कारण इस खिलाड़ी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

आँब्रे फॉल्कनर

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर में गिने जाने वाले आब्रे फाल्कनर मानसिक तनाव से पीड़ित थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि क्रिकेट (Cricket) जगत में इतना नाम कमाने वाला ये खिलाड़ी 1930 में गैस द्वारा आत्महत्या कर लेगा, जिन्होंने 25 टेस्ट मैचो में 1754 रन बनाने का काम किया.

डेविड बेयरेस्टो

डेविड बेयरेस्टो के बारे में अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे कि यह इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो के पिता है जो आर्थिक और निजी समस्याओं से जूझने के कारण 1998 में सुसाइड कर चुके हैं. इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेली पर जीवन की समस्याओं से नहीं लड़ पाए.

Read Also: अजीत अगरकर से हो गई बड़ी गलती, IPL 2025 के 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए किया सेलेक्ट