Cricket

आईपीएल के छठ्ठे सीजन का स्पॉट फिक्सिंग मामला

ये है विश्व Cricket इतिहास की 4 रहस्यमय घटनाएं, नहीं चल पाया है इनका पता?

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के छठ्ठे सीजन में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले ने भारतीय क्रिकेट को झकझोर कर रख दिया था। इसमें राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजीत चंडेला और अंकित चव्हाण को बीसीसीआई ने फिक्सिंग के कारण बैन कर दिया और जेल हो गई।

Cricket

इसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कड़ी जांच के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ ही सीएसके के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को भी इसमें साथी पाया और दोनों टीमों पर साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल के लिए बैन कर दिया। दोनों ही टीमें दो साल के बैन को पूरा करने के बाद 2018 में लौट आई लेकिन सवाल ये है कि ये सही में स्पोर्ट फिक्सिंग थी या किसी की साजिश था खिलाड़ियों को फंसाना। लिहाजा ये सवाल सिर्फ सवाल बनकर रहे गया है।

"