Cricket: टी-20 फॉर्मेट में अगर कोई खिलाड़ी तेजी से रन बनाए और आक्रामक बल्लेबाजी दिखाएं तो यह समझ आता है कि इस फॉर्मेट में इस तरह रन बनते हैं लेकिन अगर वनडे फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी का कोहराम देखने को मिलता है तो यह बिल्कुल भी सामान्य नहीं है. आज हम ऐसे ही दो खिलाड़ियों की एक तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं
जहां वनडे में दो भाइयों ने मिलकर इस कदर कोहराम मचाया जिसकी शायद क्रिकेट (Cricket) जगत में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. सबसे खास बात यह है कि दो खिलाड़ियों ने ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए इतना मजबूत स्कोर बनाया कि सामने विरोधी गेंदबाजों का बुरा हाल हो गया.
Cricket: वनडे में दो भाइयों ने मचाया कोहराम
हम यहां पर साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए क्रिकेट (Cricket) मुकाबले की बात कर रहे हैं जहां तमिलनाडु की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन और नारायण जगदीशण ने तो गेंदबाजों को आडे़ हाथ लेते हुए उन पर बिना तरस खाए एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेली. जब यह दोनों भारतीय खिलाड़ी ओपनिंग कर रहे थे तो उन्हें आउट करने के लिए विरोधी गेंदबाजों ने एक से बढ़कर एक पैतरे आजमाएं लेकिन इनका विकेट लेना इतना भी आसान नहीं था.
सुदर्शन ने 102 गेंद पर 154 रन बनाते हुए 19 चौके और दो छक्के लगाए जिन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई कर दी. नारायण जगदीशण तो उनसे भी चार कदम आगे निकल निकले जिन्होंने 141 गेंद पर 277 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के लगाए जिन्होंने 196.45 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा. यह दोनों खिलाड़ी जिस तरह से बल्लेबाजी करते नजर आए, ऐसा लगा इन्होंने इसे वनडे नहीं बल्कि टी-20 फॉर्मेट समझकर गेंदबाजों का यह हाल कर दिया.
416 रन की साझेदारी से गेंदबाजों के उडाए होश
क्रिकेट (Cricket) का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो 416 रन की साझेदारी बहुत बड़ी बात होती है. इस मुकाबले में देखा जाए तो अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां तमिलनाडु ने दो विकेट के नुकसान पर 506 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 28.4 ओवर में मात्र 71 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इतनी बुरी तरह यह टीम धराशाई होगी, इसकी भी कल्पना नहीं की गई थी,
जहां इस मुकाबले में तमिलनाडु को 435 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई. अपनी टीम के लिए जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन ने नारायण जगदीश उनके साथ मिलकर अपनी टीम के लिए जो बेहतरीन शुरुआत की, यह उसी का नतीजा था की अरुणाचल प्रदेश की टीम शुरू से ही कमजोर नजर आ रही थी, जहां खराब गेंदबाजी के बाद टीम की बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही और यह बुरा हाल हुआ.
Read Also: IPL 2025 के भी दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जिसने भारत के लिए खेले 320 मैच