Cricket

2. इयान बॉथम

Cricket

इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का नाम दूसरे नंबर पर विराजमान है। बता दें बॉथम भी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बॉथम ने कभी अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है। वहीं उन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट चटकाए । इसके साथ ही बल्ले से उन्होंने 5200 रन बनाए। वहीं 116 वनडे मुकाबलों बॉथम के नाम 2113 रन और 145 विकेट दर्ज हैं। लिहाजा इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को 2 साल पहले ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य बनाया गया है।

3. डेनिस लिली

Cricket

इस लिस्ट में तीसरा नाम डेनिस लिली का आता है। बता दें लिली ने भी अपने करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी,  उन्होंने ये खास उपलब्धि 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट चटका कर ली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 103 विकेट लिए हैं।