Cricket World Cup 2023: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है. कभी भी क्रिकेट में रनों का पीछा करना आसान नहीं होता है. और मौका जब वर्ल्ड कप की हो तो रनों का पीछा करना तो और भी कठिन काम हो जाता है. किसी भी बल्लेबाज के लिए रन चेज में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है.आज हम एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें आप विश्व कप के इतिहास में रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को देखेंगे। तो आइए जानते हैं इन बल्लेबाजों के बारे में.
रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप में चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे टॉप पर आते हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 586 रन बनाए हैं.
रिकी पोंटिंग: इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का आता है. पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में रन चेज में 519 रन बनाए हैं.
मार्टिन गुप्टिल: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 504 रन बनाए हैं.
ऐडम गिलक्रिस्ट: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऐडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट जगत में सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक माना जाता है. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 498 रन बनाए हैं.
स्टीफेन फ्लेमिंग: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज स्टीफेन फ्लेमिंग का नाम आता है. फ्लेमिंग ने वर्ल्ड कप में रन चेज में 468 रन बनाए हैं.
विराट कोहली: इस लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया के किंग कोहली का आता है. कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार परियां खेली है. कोहली के नाम वर्ल्ड कप में रन चेज में 461 रन है.
जैक कैलिस: साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 456 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत का भगवान कहा जाता है. सचिन के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 451 रन बनाए हैं.\
ब्रेन लारा: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रेन लारा के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 435 रन बनाए हैं.
केन विलियम्सन: न्यूजीलैंड टीम के वर्तमान कप्तान केन विलियम्सन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में रन चेज में 435 रन बनाए हैं.