Cricket-World-Mourns-Bob-Cowpers-Passing
cricket-world-mourns-bob-cowpers-passing

Cricket World : क्रिकेट जगत (Cricket World) से इस समय एक ऐसी खबर आई है, जिसने खेल प्रेमियों का दिल तोड़ दिया है। एक दिग्गज खिलाड़ी, जिसने अपने प्रदर्शन से लाखों दिलों में जगह बनाई, अब इस दुनिया में नहीं रहा। उनकी एक पारी तो इतनी ऐतिहासिक थी कि आज भी रिकॉर्ड बुक में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। इस खिलाड़ी ने मैदान पर जितना नाम कमाया, बीमारी से लड़ाई में भी उतनी ही मजबूती दिखाई। लेकिन आखिरकार, जिंदगी की इस जंग में वो हार गया…

Cricket World के इस दिग्गज ने कहा दुनिया को अलविदा

Cricket World

दरअसल हम क्रिकेट जगत (Cricket World) के जिस दिग्गज की बात कर रहे हैं वो हैं, ऑस्ट्रेलिया के महान बाएं हाथ के बल्लेबाज बॉब काउपर (Bob Cowper), जिनका शनिवार सुबह मेलबर्न में निधन हो गया। 84 वर्षीय काउपर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

बॉब काउपर के परिवार में पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया और सेरा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक जताया और उन्हें क्रिकेट जगत (Cricket World) का एक महान बल्लेबाज करार दिया।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली बनेंगे नए टेस्ट कप्तान, इस वजह से BCCI मजबूरन सौंपेगी ज़िम्मेदारी

ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे ऊंचा घरेलू औसत

बॉब काउपर घरेलू क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ माने जाते थे। उनका घरेलू बल्लेबाजी औसत 75.78 था, जो अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा औसत है—सिर्फ सर डोनाल्ड ब्रैडमैन उनसे आगे हैं। उन्होंने जुलाई 1964 से जुलाई 1968 तक 27 टेस्ट मैच खेले।

क्रिकेट जगत (Cricket World) के इस दिग्गज ने अपने छोटे से करियर में भी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 46.84 की औसत से 2,061 रन बनाए और 36 विकेट भी अपने नाम किए। उनका प्रदर्शन साबित करता है कि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर थे।

307 रन की ऐतिहासिक पारी आज भी यादगार

काउपर की सबसे यादगार पारी 1966 में एमसीजी पर इंग्लैंड के खिलाफ आई, जब उन्होंने एशेज सीरीज में 12 घंटे की मैराथन बल्लेबाज़ी करते हुए 589 गेंदों में 307 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनकी यह पारी आज भी Cricket World में यादगार है।

27 की उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास

शानदार फॉर्म के बावजूद बॉब काउपर ने मात्र 27 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया और बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया। हालांकि उन्होंने क्रिकेट जगत (Cricket World) को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी पारियां आज भी यादगार हैं।

यह भी पढ़ें-इन 2 भारतीय क्रिकेटरों से सीखे धोनी देशभक्ति! जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शब्दों से बोला हमला