Suicide: क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाले खेल है। यहां बचपन से ही लड़के और लड़कियां प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। मगर सबसे यह सपना पूरा नहीं हो पाता। इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट्स ने युवाओं को सफलता का शार्टकट जरूर मिल गया है, लेकिन यहां तक पहुंच पाना भी आसान काम नहीं है। इसी बीच पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। एक क्रिकेटर ने टीम में जगह नहीं मिलने पर सुसाइड (Suicide) कर लिया है।
क्रिकेटर ने की आत्महत्या
दरअसल, तमिलनाडु के गिंडी क्षेत्र के काठीपारा में शुक्रवार सुबह एक 23 वर्षीय क्रिकेटर ने काठीपारा फ्लाईओवर से कूदकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान जीएस सैमुवेलराज के रूप में हुई है और वह विरुगंबक्कम के रहने वाला थे।
सैमुवेलराज तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी जान देने (Suicide) का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की वजह से टूटा इन 3 खिलाड़ियों का दिल, नम आंखों से कर दिया संन्यास का ऐलान
नहीं मिली टीम में जगह
तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर खेला जाता है, जिसमें राज्य के अलग – अलग शहरों के नाम से टीमें हिस्सा लेती हैं। सैमुवेलराज को भी टीम में चयन होने का भरोसा था। लेकिन जब उन्होंने टीम में अपनी जगह नहीं देखी तो वे निराश हो गए।
पुलिस के मुताबिक यह मामला 27 जुलाई की सुबह का है, जब सैमुवेलराज अपने स्कूटर में बैठकर एक्कातुथंगल से मीनांबक्कम की ओर गए। इसी दौरान उन्होंने अपना टूव्हीलर काठीपारा फ्लाईओवर पर रोका और दीवार पर चढ़ गए। इससे पहले की कोई सैमुवेलराज को रोक पाता, उन्होंने 80 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: टीम इंडिया ने पर्थ में लहराया जीत का परचम, कंगारुओं के घर में घुसकर 295 रन से चटाई धूल