Cricketer Death: खेल की दुनिया से इन दिनों अक्सर खिलाड़ियों के खेलने के दौरान निधन की ख़बरें आ रही हैं. अब हाल ही में एक और खिलाड़ी का नाम इससे जुड़ गया है. साल 2025 के दौरान ये 9वां ऐसा मामला है जब किसी खिलाड़ी की मैदान पर मौत हुई है. इससे क्रिकेट जगत में मातम का माहौल है. ये वो साल साबित हो रहा है जो अपने अब तक के छोटे से सफर में कई खिलाड़ियों को काल का ग्रास बना चुका है।
Cricketer Death: आबिद अली
आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में 9 सितंबर 1941 को जन्मे सैयद आबिद अली ने 83 साल की उम्र में 12 मार्च 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में उन्होंने 55 रन देकर 6 यादगार विकेट हासिल किए.
पद्माकर शिवालकर
14 अप्रैल 1940 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मे पद्माकर काशीनाथ शिवालकर ने 84 साल की उम्र में 3 मार्च 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. यह मुंबई के दिग्गज स्पिनर माने जाते थे जिन्होंने 124 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 589 विकेट हासिल किया.
रोनाल्ड ड्रेपर
इनका जन्म 24 दिसंबर 1926 को हुआ था. उन्होंने 98 साल की उम्र में 28 फरवरी 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. शिर्ष क्रम के बल्लेबाज और कभी-कभी विकेटकीपर रहे ड्रेपर ने 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट मैच खेले.
कीथ स्लेटर
स्लेटर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बहू खेल एथलीट में से एक थे जिन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल और बेसबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. 88 साल की उम्र में 24 फरवरी 2025 को इस खिलाड़ी ने अंतिम (Cricketer Death) सांस ली.
मिलिंद रेगे
टीम इंडिया के राइट हैंड बैट्समैन मिलिंद रेगे जो कि महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मे थे, उन्होंने 76 साल की उम्र में 19 फरवरी 2025 को दुनिया को अलविदा कहा जिन्हें उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा जाना जाएगा.
राघवन रघुनाथ
भारत के राइट हैंड बैट्समैन रघुनाथ जिन्होंने केरल के पालघाट में जन्म लिया था, उन्होंने 87 साल की उम्र में 18 फरवरी 2025 को दुनिया को अलविदा (Cricketer Death) कहा. इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी काफी ज्यादा प्रभावित किया.
भरत कुंदेरन
भारतीय टीम में विकेट कीपर की भूमिका निभाने वाले भरत कुंदेरन ने मुंबई के महाराष्ट्र में जन्म लिया था जो की बीके कुंदेरन के भाई थे. 74 साल की उम्र में 10 फरवरी 2025 को इस खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खिलाड़ी ने विकेट के पीछे कई कमाल की स्टंपिंग की और शानदार प्रदर्शन किया.
बस्टर फारेर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले विलियम स्टीफन फारेर जिन्होंने किंग विलियम्स टाउन में जन्म लिया था, उन्होंने 88 साल की उम्र में 31 जनवरी 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. यह राइट हैंड बैटमैन के साथ-साथ राइट आर्म आँफ ब्रेक गेंदबाज भी थे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया.
बर्नार्ड रूलाक
2 अक्टूबर 1947 को जन्में बरनार्ड रूलाक लेफ्ट हैंड बैट्समैन थे जिन्होंने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. यह खिलाड़ी काफी ज्यादा आक्रामक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज माने जाते थे और एक बेहतरीन फील्डर भी रह चुके हैं जिनके जाने से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ी क्षती हुई है.