Cricketer-Has-Had-Relations-With-500-Girls

Cricketer: क्रिकेट के मैदान से ज्यादा अपनी रंगीन मिज़ाज ज़िंदगी के लिए सुर्खियों में रहने वाले एक क्रिकेटर (Cricketer) ने अपनी निजी जिंदगी के ऐसे खुलासे किए हैं, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अब तक वह 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किस देश की महिलाएं सबसे ज़्यादा आकर्षक लगती हैं। इस Cricketer के खुलासे ने फैंस को भी आश्चर्य में डाल दिया है।

इस Cricketer ने खुद को बताया ‘ब्लैक ब्रैड पिट’

Cricketer

अपनी आत्मकथा ‘Mind the Windows: My Story’ में इस क्रिकेटर (Cricketer) ने मजाकिया अंदाज़ में खुद को ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ बताया और कहा कि वे दुनिया के सबसे खूबसूरत गंजे व्यक्ति हैं। उन्होंने लिखा, “मैं दुनिया में करीब 500 से 650 महिलाओं के साथ सो चुका हूं।”

यह भी पढ़ें-IND vs BAN: हार्दिक पांड्या बने कप्तान, मयंक की वापसी और सूर्या बाहर, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

ब्रेकअप के बाद और बढ़ा दीवानापन

बात हो रही है वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट (Tino Best) की। टिनो ने खुलासा किया कि उनका यह रवैया तब और बढ़ गया जब उनका अपनी पहली प्रेमिका मेलिसा से ब्रेकअप हो गया। मेलिसा से उन्हें एक बेटी भी है।

टिनो बेस्ट (Tino Best) ने लिखा, “उस ब्रेकअप के बाद मैं बुरी तरह टूट गया और फिर लड़कियों का दीवाना बन गया। मुझे कोई डराने वाला नहीं था। मैं हर उस लड़की से बात करता जिसे मैं पसंद करता।”

ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद

दुनिया भर की महिलाओं का ज़िक्र करते हुए टिनो बेस्ट ने कहा कि उन्हें सबसे ज़्यादा आकर्षक महिलाएं ऑस्ट्रेलिया में मिलीं। उन्होंने लिखा, “ऑस्ट्रेलियन लड़कियां अद्भुत होती हैं, वे फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं और उनका अंदाज़ बेहद खास होता है।”

बेस्ट का कहना है कि उनका निजी जीवन कभी भी उनके क्रिकेट करियर के आड़े नहीं आया। उन्होंने लिखा, “मैं मैदान पर हमेशा पूरी मेहनत करता था। लड़कियों के साथ मेरी दिलचस्पी ने कभी भी मेरे प्रदर्शन को प्रभावित नहीं किया।”

हालांकि, अपने करियर के दौरान वे कई बार विवादों में घिरे रहे और लंबे समय तक वेस्टइंडीज टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके। फिटनेस और अनुशासन को लेकर भी उन पर सवाल उठते रहे। कई बार उनके आक्रामक व्यवहार ने टीम मैनेजमेंट को भी असहज किया।

यह भी पढ़ें-एक की सालों बाद वापसी, दूसरे का डेब्यू…दोनों ही जीरो पर आउट, गिल की कप्तानी इन 2 खिलाड़ियों के लिए बनी श्राप

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...