Cricketer-One-Talks-To-Himself-Another-Stands-Backwards-Meet-The-3-Most-Unusual-Players-In-Cricket

Cricketer : क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे खिलाड़ी अपने शनडेर प्रदर्शन के अतिरिक्त अपने असामान्य व्यवहार के कारण भी चर्चा का विषय बन जाते है। फैंस उनके प्रदर्शन के साथ-साथ उनके अजीब व्यवहार के नाते भी याद करते है। इस में एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो खुद से बातें करता था। आगे हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों (Cricketer) के बारें में बताने वाले है, जिन्हे उनके अजीब आदतों के चलते फैंस आज भी याद करते है।

1. लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga
Lasith Malinga

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने बेहतरीन गेंदबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में प्रसिद्धि पाई थी, किसी भी बल्लेबाज के लिए इनके खतरनाक यॉर्कर को खेल पाना आसान नहीं होता था। धाकड़ क्रिकेटर (Cricketer) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के अतिरिक्त उनके अजीब हेयरस्टाइल और अलग तरह के बोलिंग एक्शन के लिए आज भी याद किया जाता है। इन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट, 226 वनडे में 338 विकेट और 84 टी20ई मैचों में 107 विकेट लेने में सफल रहे।

2.शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) भी उन क्रिकेटरों  में से एक है, जिनको अजीब बैटिंग स्टांस के लिए जाना जाता है। उनका स्टांस पिच की तरफ लगभग 90 डिग्री घुमा हुआ होता था,  वह शॉट खेलते समय शिवनारायण चंद्रपाल सीधा कर लेते थे, उनका अनोखा बल्लेबाजी स्टांस आगे चलकर उनकी पहचान बन गया था।

अजीब स्टांस के साथ भी वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) ने टेस्ट क्रिकेट में 11,000 से अधिक रन बनाएं, वहीं वनडे में भी 8,778 रन बनाएं। उनकी गिनती टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है, साल 2015 में इन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में इन 3 सितारों का ‘The End’, आखिरी बार पहनी भारत की टेस्ट जर्सी

3.एंड्रे नेल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एंड्रे नेल (Andre Nel) अपनी आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज को उनके गेंदबाजी के अतिरिक्त उनके अजीब हरकतों की वजह से भी जाना जाता है। दरअसल धाकड़ क्रिकेटर (Cricketer) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लेबाजों को चिढ़ाने के लिए अजीब चेहरे बनाते थे और डरावनी आवाज़ें निकालते थे। इन्होंने 36 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए 123 विकेट हासिल किए है, इसके अतिरिक्त 79 वनडे मैचों में 106 विकेट लेने में सफल रहे है। जबकि टी20ई फॉर्मेट में 2 मैचों में 2 लिए है।

क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...