रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼
रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼

रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼

दुनिया में हम अक्सर हर रोज कोई ना कोई गलत काम की ख़बर सुनते ही हैं जिसमें लोगों के साथ पैसों के मामलों में धोखाधड़ी होती हैं और कुछ लोग गलत काम करके लोगों का पैसा लूट लेते हैं. अब ऐसा ही एक गलत काम एक बिल्डर ने पूर्व क्रिकेटर के साथ किया हैं जो एक समय रोहित शर्मा की कप्तानी कर चुके हैं. आईए अब हम इसी बारे में जानते हैं.

पूर्व क्रिकेटर रविकांत शुक्ला के साथ हुआ धोखा

रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼
रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼

भारतीय घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके रविकांत शुक्ला (Ravikant Shukla) के साथ लाखों रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। रविकांत शुक्ला ने याजदान बिल्डर्स के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने रविकांत से 71 लाख रुपए लेकर उन्हें फ्लैट दिया था। लेकिन अब LDA के अनुसार जिस जगह पर फ्लैट बना था वह जगह अवैध थी इसलिए उसे गिरा दिया गया।

रविकांत शुक्ला ने याजदान बिल्डर्स के द्वारा 71 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा था। उनसे कहा गया था कि यह फ्लैट पूरी तरह से एलडीए के नियम के मुताबिक ही बना हुआ है। लेकिन बीते दिसंबर महीने में एलडीए के द्वारा उस फ्लैट को ध्वस्त कर दिया गया यह कहते हुए कि यह कंस्ट्रक्शन पूरी तरह से अवैध है। अब इस कारण उनके साथ ठगी हुई हैं जिसमें उनको 71 लाख रुपए का नुक़सान हो रहा हैं.

रविकांत को मिली जान से मारने की धमकी

रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼
रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼

इसके बाद रविकांत शुक्ला ने बिल्डर से अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन बिल्डर ने रविकांत के पैसे वापस देने से मना कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि रविकांत ने हजरतगंज थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में रविकांत अपनी निजी जिंदगी में काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं।

बता दे कि वर्तमान समय में रविकांत शुक्ला लखनऊ के डाली बाग इलाके में बटलर रोड पर मौजूद के के अपार्टमेंट में रहते हैं। रविकांत शुक्ला के द्वारा हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के पास में या शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके साथ याजदान बिल्डर्स के कुल 7 लोगों ने 71 लाख की ठगी की है। उन्होंने प्राग नारायण रोड अलाया हेरिटेज अपार्टमेंट के अंदर दो फ्लैट बुक किए थे। लेकिन अब उस जगह पर वह दोनो फ्लैट नहीं है

रोहित और जडेजा जैसे दिग्गज रविकांत की कप्तानी में खेल चुके हैं

रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼
रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के कप्तान रह चुके Ravikant Shukla को लगा 71 लाख रुपए का चुना∼

खास बात यह है कि रविकांत शुक्ला भारत के काफी पुराने क्रिकेटर हैं। साल 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम में रविकांत शुक्ला कप्तान की भूमिका में थे। गौर करने वाली बात है कि उस टीम में रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। यानी कि आज के स्टार प्लेयर्स भी रविकांत शुक्ला की कप्तानी में खेल चुके हैं।

ये भी पढ़िये :

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का खौफ, सीरीज जीतने के लिए इस कश्मीरी खिलाड़ी से लगाई मदद की गुहार