Actress: आजकल हर जगह आईपीएल 2025 का जादू देखने को मिल रहा है, जहां भी देखो लोग आईपीएल देखने में व्यस्त हैं. तो इन सबके बीच इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने ड्रग्स मामले पर बहुत पहले बड़ा खुलासा किया था. इस एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में क्रिकेटरों के तमाम काले राज खोले थे. चलिए आगे जानते हैं कौन हैं वो दिग्गज जिन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था.
शर्लिन चोपड़ा ने क्या कहा

एक इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने यह भी कहा है कि अगर उन्हें एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाती है तो वह सारे राज उगल देंगी। उन्होंने टीवी चैनल से कहा, ‘केकेआर के मैच के बाद क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थीं।’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह घटना आईपीएल के किस सीजन में हुई थी.
देखें वीडियो..
शाहरुख़ की KKR वाली पार्टी के बारे में, मैं ने ये इंटरव्यू पिछले साल दिया था..https://t.co/WMNTfeyy7A pic.twitter.com/5JTV3dNncz
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 4, 2021
Also Read: SRH पर टूटा दुखों का पहाड़! बीच सीजन टीम को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे कप्तान पैट कमिन्स?
वॉशरूम में कोकीन का सेवन
ड्रग्स पार्टी को लेकर शर्लिन चोपड़ा ने कहा, “मैं कोलकाता में केकेआर का मैच देखने गई थी. IPL 202 मैच के बाद एक पार्टी रखी गई थी. मैं भी उस पार्टी में गई थी. उस पार्टी में मैंने देखा कि क्रिकेटर और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. मैं डांस करने के बाद बहुत थक गई थी. इसलिए मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गई. वहां जो कुछ हो रहा था, उसे देखकर मैं हैरान रह गई. हर कोई कोकीन का सेवन कर रहा था.”
एक्ट्रेस ने लिया किसका नाम?

हालांकि इस चौंकाने वाले दावे में शर्लिन ने किसी क्रिकेटर या उनकी पत्नी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि अगर एनसीबी उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाती है तो वो पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने कहा था कि यह शर्म की बात है कि बॉलीवुड ड्रग्स के इस्तेमाल और सप्लाई का अड्डा बन गया है. बता दें कि क्रिकेटरों को किसी भी तरह के नशे के सेवन के लिए कड़ी सजा मिलती है और यहां नशाखोरी प्रतिबंधित है. यूसुफ पठान, शेन वार्न और इयान बॉथम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी ड्रग्स लेते पकड़े गए हैं.