Cricketers Wished Fans A Happy 78Th Independence Day
Independence Day

Independence Day: पूरा हिंदुस्तान आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 1947 में इसी दिन भारत को लगभग 200 साल की गुलामी के बाद अंग्रेजों से आजादी मिली थी। इसकेआजादी के लिए कई लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। यही वजह है कि हर साल इस दिन को याद करते हुए समस्त देशवासी शहीदों को याद करते हैं और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की एक दूसरे को बधाई देते हैं। आज इस खास मौके पर कई क्रिकेटर्स ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं भेजी हैं।

क्रिकटर्स ने भेजी फैंस को शुभकामनाएं

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान हेडकोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ध्वजारोहण करते हुए अपने परिवार के साथ तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आजादी की कीमत होती है, जिसे हमारे हीरो हर दिन अपने खून से चुकाते हैं। इसे कभी मत भूलना।”

वहीं, महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि हर भारतीय जो ईमानदारी से अपना काम करता है, वह भारत टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। इसलिए, जब आज राष्ट्रीय गान बजे, तो जान लें कि यह आपके लिए है। मुझे उम्मीद है कि आप भी वही भावना महसूस करेंगे जो मैंने हर बार भारत के लिए खेलते समय महसूस की। सभी को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)की शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल

इन दिग्गजों ने भी बधाई

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की बधाई दी है। उन्होंने साथ में लिखा, “हमेशा गर्व और सम्मान के साथ हमारे तिरंगे के साथ खड़ा रहना। सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, “आइए हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदानों को सम्मानित करें और उन मूल्यों पर विचार करें जो हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट करते हैं। हम न्याय, स्वतंत्रता और समानता के आदर्शों को बनाए रखें। जय हिंद।”

इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को शुभकामनाएं भेजी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘इतने साल से नहीं जीते….’ रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी का रवि शास्त्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सुनकर भारतीय फैंस के खड़े हो जाएंगे रौंगटे