Csk And Mi Got A Big Shock As Soon As The Mega Auction Ended
Chennai Super Kings and Mumbai Indians

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है। सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन तक चले इस मेगा इवेंट में सभी फ्रेंचाइजियों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई। मगर इसी बीच आईपीएल इतिहास की सबसे सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दोनों ही फ्रेंचाइजियों के एक – एक खिलाड़ी पर बैन लगा है।

इन दो खिलाड़ियों पर लगा बैन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में बैन झेलना पड़ेगा। उनकी कप्तानी में पिछले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट का अपराध किया। यह आईपीएल 2024 का उनका तीसरा अपराध था। ऐसे में हार्दिक को एक मैच के लिए प्रतिबंधित रहना पड़ेगा। इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पर भी बैन लग चुका है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

CSK के खिलाड़ी पर भी एक्शन

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पर भी बैन लग चुका है। मगर यह मामला 2010 का है। दरअसल, जडेजा पर अधिक सैलरी के लिए अन्य टीमों के साथ मोलभाव करने का आरोप लगा था, जो बाद में सिद्ध भी हो गया। ऐसे में उन्हें एक साल का बैन झेलना पड़ा था। हालांकि, अब जड्डू के ऊपर कोई आरोप नहीं है और वे अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

दोनों टीमों से हैं काफी उम्मीद

Mumbai Indians
Mumbai Indians

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए पिछला सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। चेन्नई सुपर किंग्स 14 में 7 मुकाबले जीत पाई और वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे। मुंबई (Mumbai Indians ) का हाल तो इससे भी खराब रहा। वे केवल 4 मैच जीत सके और अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। अब उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में इनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

"