IND vs NZ: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मगर यह टूर्नामेंट केवल साल के दो महीने अप्रैल – मई में खेला जाता है और बाकि समय फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को बेंगलुरु में खेले जा भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान अचानक आईपीएल का माहौल बन गया। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
आमने सामने आए CSK – RCB प्लेयर्स

दरअसल, इस मैच (IND vs NZ) में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मेजबानों की पूरी पारी महज 46 रन के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती विकेट नहीं ले पा रहे थे। इससे परेशान होकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, डिवॉन कॉनवे को स्लेज करते हुए नजर आए। मगर इसी बीच स्टेडियम में अचानक आरसीबी बनाम सीएसके वाला माहौल बन गया।
IND vs NZ: फैंस ने लगाए नारे

मोहम्मद सिराज के द्वारा डिवॉन कॉनवे को स्लेज किए जाने पर स्टेडियम में मौजूद फैंस ‘सीएसके – सीएसके’ के नारे लगाने लगे। गौरतलब है कि कॉनवे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। ऐसे में जब सिराज ने कॉनवे को स्लेज किया, तो फैंस भी इस स्लेजिंग में हिस्सा लेने लगे। हालांकि, इसके बाद कॉनवे में जवाब में सिराज को कुछ शानदार चौके जड़े और हिसाब बराबर कर लिया।
IND vs NZ: ऐसा रहा मैच का हाल

भारत ने पहली पारी 31.2 ओवर में 46 रन बनाए। यह घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया का एक पारी में सबसे कम स्कोर है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन खत्म होने तक 50 ओवर में 180/3 रन बना लिए हैं। डिवॉन कॉनवे ने सबसे अधिक 91 (105) रन बनाए। वहीं, फिलहाल रचिन रविंद्र 22*(34) रन और डेरिल मिचेल 14*(39) रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं।
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की खस्ता हालत देखकर भड़की BCCI, गौतम गंभीर को कोच पद से किया बर्खास्त!