इंग्लिश क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के लिए IPL Mega Auction में आज दूसरे दिन ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी. लेकिन अंतिम राउंड में Chris Jordan को अपने साथ जोड़ने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3.60 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाई और उसे अपने साथ जोड़ लिया.
टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं क्रिस जॉर्डन
आपको बता दें कि क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. डेथ ओवर में उन्होंने कई बार अपनी स्टिक गेंदबाजी का नमूना दिखा चूके हैं. गेंदबाजी के अलावा जॉर्डन (Chris Jordan) निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी मशहूर है. आउटफील्ड में उनकी क्षेत्ररक्ष्ण भी टीम के लिए हमेशा फायदेमंद साबित होती है. साल 2016 में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले जॉर्डन अभी तक केवल 24 मुकाबलें ही खेल पाए हैं. इन मुकाबलों में दायें हाथ के इस गेंदबाज ने 25 विकेट हासिल किये हैं. वही, बल्लेबाजी में उन्हें अभी तक कुछ ख़ास मौके नहीं मिले है.
एक नजर पिछले साल के प्रदर्शन पर
यदि क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए केवल 4 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 32 रन बनाए थे. वहीं, 30 रन उनका साल का सर्वोच्च स्कोर रहा. वहीं, गेंदबाजी में Chris Jordan ने 4 मैचों में 4 विकेट हासिल किया था. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को जॉर्डन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Chris Jordan will be playing for the yellow in CSK 🟡#IPLAuction
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 13, 2022