IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी पर दांव लगाने वाली फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गया है, जिससे सीजन में उसकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
IPL 2026 से पहले सीएसके को लगा बड़ा झटका

दरअसल, आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारियों में जुटी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन शुरू होने से पहले ही बड़ी चिंता खड़ी हो गई है। ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी पर भरोसा जताने वाली फ्रेंचाइजी को उस वक्त झटका लगा, जब 14.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑलराउंडर प्रशांत वीर रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए। आपको बता दें, फील्डिंग करते समय उनके दाएं कंधे में चोट लगी, जिसके बाद आईपीएल 2026 में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: BBL में फिर उड़ी पाकिस्तान की धज्जियां, बाबर आजम ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
फील्डिंग करते समय हुए चोटिल
आपको बता दें, प्रशांत वीर को यह चोट उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लगी। मैच के 30वें ओवर में मिड ऑफ पर फील्डिंग करते हुए दाईं ओर डाइव लगाने के दौरान उनका दायां कंधा जमीन से जोर से टकरा गया। दर्द में तड़पते प्रशांत को पहले मैदान पर इलाज दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजना पड़ा।
IPL 2026 में खेलने पर बना संशय
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत वीर को ग्रेड-2 टियर की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण वह कम से कम तीन हफ्ते क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत मार्च के अंत में होनी है और टूर्नामेंट में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में अगर उनकी रिकवरी में देरी होती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकेप्ड खिलाड़ी
दिसंबर में हुए आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर पर बड़ा दांव खेला था। 14.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने और फैंस ने उन्हें रवींद्र जडेजा के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले लगी यह चोट अब सीएसके की चिंताएं बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर
