IPL 2024 AUCTION: आईपीएल 2024 की नीलामी इसी महीने 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होनी है। आईपीएल 2024 के नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में सभी टीमें अपने स्क्वॉड को देखते हुए परफेक्ट खिलाड़ी को नीलामी में खरीदने के लिए चिन्हित कर रही है। इसी बीच हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसे एमएस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
इस खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल कर सकती है सीएसके

आईपीएल 2024 के नीलामी (IPL 2024 Auction) में एमएस धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर को बड़ी रकम देकर अपनी टीम के स्क्वॉड में सम्मिलित कर सकती है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) है, जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेले थे। प्रदर्शन सही नही होने के कारण फ्रेंचाइजी ने इन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब आईपीएल 2024 के नीलामी में सीएसके अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। यह पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आईपीएल में खेल चुके है।
यह भी पढ़े,, “मेरी मर्जी…”, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर मिचेल मार्श ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात भारतीय फैंस को लगेगी मिर्ची!
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का आईपीएल करियर बेहतरीन रहा है। वह तेज गेंदबाजी के साथ – साथ अंतिम समय में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते है। आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में उन पर कई फ्रेंचाइजियों की नजर होगी लेकिन फैंस का ऐसा मानना है की चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी इन्हे अपने खेमे में शामिल कर सकती है। इन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए 86 मैचों में 89 विकेट हासिल किए है,36 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। जबकि 86 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए इनके बल्ले से 286 रन निकले है।
यह भी पढ़े,, आईपीएल 2024 पर मंडराया खतरा, भारत में नहीं बल्कि विदेश में इस जगह खेला जा सकता, बड़ी वजह आई सामने