Csk Captain Ruturaj Gaikwad'S Heart Was Broken After The Defeat Against Rajasthan, Said This....

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर। इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ सीएसके को इस सीजन की लगातार दूसरी हार का सामान करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 176 रन ही बना सकी। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने क्या कहा, आइए जानते हैं….

Ruturaj Gaikwad ने कही ये बात

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली 6 रन की हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा है कि, ” पावरप्ले में राजस्थान के लिए नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अच्छा खेल दिखाया। हमने मिसफिल्ड में 8-10 दिए और यही हमारे लिए महंगा साबित हुआ। फिर भी 180 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। यह अच्छा विकेट था। गायकवाड़ ने आगे कहा कि अगर आपकी टाइमिंग सही है, तो यहां रन बन सकते थे।” मैं पहली पारी के अंत में खुश था क्योंकि पावरप्ले में उनके स्कोर के बाद, वे 220-230 के आसपास आसानी से जाते दिख रहे थे। हमने सोचा कि बेहतर होगा कि मैं एक कदम (नंबर तीन पर बल्लेबाजी) पीछे आ जाऊं।

यह भी पढ़ें: नितीश और हसारंगा के तूफान में उड़ी चेन्नई की टीम, राजस्थान ने 6 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला

राहुल त्रिपाठी को लेकर कही ये बात

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आगे राहुल (त्रिपाठी) के बारे में बात करते हुए कहा कि, वह आक्रामक भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं और वह खुद को मुक्त कर सकते हैं। वैसे भी ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए मुझे पहले या दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है। अभी तक, मेरे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। नीलामी के समय यह तय किया गया था और मैं इसके बारे में आश्वस्त था। मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं जोखिम उठा सकता हूं, जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं – जब आपके पास शिवम हो तो आप यही चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….,अकेले बल्लेबाज ने निकाला CSK का धुंआ, 225 के स्ट्राइक रेट से कूट दिए 81 रन