Csk

पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बेहद ही खराब फार्म में नजर आ रही है, जहां मुंबई कै पहले मैच में हराने के बाद टीम को लगातार दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद टीम के फैंस काफी ज्यादा नाराज चल रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो अब यह भी चर्चा चल रही है कि बीच टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई सुपर किंग अपने नए कप्तान की घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है और उन्हे फेयरवेल देने के लिए ऋतुराज गायकवाड को बलि का बकरा बनाया जा सकता है.

बीच टूर्नामेंट में बदल जाएगा CSK का कप्तान

Csk

पिछले सीजन ही चेन्नई सुपर किंग ने ऋतुराज गायकवाड को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन इस बार लगातार खराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग एक बार फिर से नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि पिछले साल से यह देखा जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. पिछले साल तुझे टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में एक नए नेतृत्व के साथ टीम नई शुरुआत करना जरूर चाहेगी और अगर धोनी का यह आखिरी सीजन होगा तो धोनी इसे बेहतरीन तरीके से विदा करना चाहेंगे.

धोनी का होगा आखिरी सीजन

Csk

हालांकि आधिकारिक रूप से धोनी ने अपने संन्यास पर भले ही कोई चर्चा ना कि हो लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. यही वजह है कि धोनी चेन्नई (CSK) को ट्रॉफी जीताने के साथ ही आईपीएल से विदाई लेना चाहेंगे ताकि यह टूर्नामेंट उनके लिए हमेशा यादगार रहे. यही वजह है कि लगातार फ्लॉप चल रहे ऋतुराज गायकवाड को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 5 अप्रैल को इस टीम को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.

टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही है सीएसके

इस सीजन देखा जाए तो 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग (CSK) को उसके गढ़ चेपाँक स्टेडियम में आरसीबी की टीम ने हराया जो टीम की शर्मनाक हार मानी जा रही है. ऐसे में यह संभव है कि या तो धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग की कमान संभाल सकते हैं या फिर किसी युवा और धुरंधर खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. हालांकि जिस तरह से धोनी अभी भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम है और विकेटकीपर के तौर पर शानदार कर रहे हैं अगर वह कप्तान बनते हैं तो टीम को इसका काफी ज्यादा फायदा होगा और टीम अभी से भी इस टूर्नामेंट में अपनी वापसी कर सकती है.

Read Also: Cricketer: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये बल्लेबाज