Csk-Decided-Their-Playing-Xi-Gaikwad-Captain-Conway-Dhoni-Wicketkeeper

CSK: पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग (CSK) इस बार आईपीएल 2025 के लिए बिल्कुल धमाकेदार शुरुआत करने को तैयार है. इस बार जब नीलामी हुई तो टीम में कई बदलाव देखने को मिला जहां कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई इसके बाद अब यह टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

पिछला साल तो टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इस बार हर मुकाबले के लिए टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं और टीम की मजबूत प्लेइंग 11 में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी शामिल है.

इस सीजन बेहद मजबूत है CSK की टीम

Csk

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग के लिए गायकवाड़ पहले ओपनर खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा से लेकर शिवम दुबे, सैम करण, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन जैसे कई खिलाड़ी मौजूद है. इसके अलावा इस सीजन टीम में स्पिनर्स में भी वैरायटी है जहां जडेजा और अश्विन जैसे वर्ल्ड लेवल स्पिन गेंदबाज है तो वही नूर अहमद और श्रेयस गोपाल टीम के लिए गेम चेंजर होंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि धोनी जैसा दिग्गज का मैदान में होना जो हमेशा खिलाड़ियों को बेहतरीन सलाह देते नजर आते है.

ऋतुराज गायकवाड करेंगे कप्तानी

Csk

पिछले सीजन महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड को टीम की कमान सौंपी जहां एक बार फिर से यह खिलाड़ी अपनी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. आपको बता दे कि गायकवाड़ युवा खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी करते हैं. जहां यह सीजन एक कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड का दूसरा साल रहने वाला है. हालांकि पिछले सीजन देखा जाए तो सीएसके (CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था यह टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी.

अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे धोनी

पिछले सीजन देखा गया था कि ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी सौंपने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आए, जिन्होंने टीम के लिए काफी कम बल्लेबाजी की. इस सीजन उन्हें फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड रुपए में रिटेन किया है. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी सीजन भी हो सकता है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. धोनी के फैंस हर सीजन चाहते हैं कि वह आईपीएल में खेलते नजर आए.

आईपीएल 2025 के लिए CSK की मजबूत प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोंन काँन्वे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी आईपीएल 2025 के लिए CSK की प्लेइंग 11का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.

Read Also: Champions Trophy खत्म होते ही जारी हुआ नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, टॉप ग्रेड में सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह, कई दिग्गजों का कटा पत्ता