Csk Finalizes Its Playing Xi For Ipl 2025
CSK

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन उतार चढ़ाव भरे रहे हैं। 2022 में रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। वहीं, 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर कमान संभाली और टीम को चैंपियन बना दिया। इसके बाद 2024 में रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गयी और सीएसके प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी।

ऐसे में अब आगामी संस्करण (IPL 2025) में पीली जर्सी वाली टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। इसी बीच फ्रेंचाइजी ने अपनी प्लेइंग इलेवन की तस्वीर भी लगभग साफ़ कर दी है।

ऐसी होगी CSK की प्लेइंग XI

Csk
Csk

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल नवंबर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन के दौरान उन्होंने 20 और खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ते हुए अपनी 25 सदस्यीय स्क्वाड पूरी कर ली। सीएसके ने डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और आर अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों कप अपने खेमे में शामिल किया।

ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक साथ मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। आइये सीएसके की पूरी प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

यह भी पढ़ें: नशे में टल्ली होकर महिला ने ITBP जवानों से के साथ गंदी हरकतें, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला VIDEO

CSK की प्लेइंग इलेवन में है दम

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ के बाद फिर डेवोन कॉनवे सीएसके के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। कॉनवे पिछले साल चोट के कारण आईपीएल (IPL 2025) में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर रचिन रविंद्र का स्थान भी पक्का नजर आ रहा है। चौथे पायदान की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को सौंपी जा सकती है, जिन्हें सीएसके ने ऑक्शन के दौरान 3.40 करोड़ में खरीदा था।

इसके अलावा शिवम दुबे नंबर 5 और रविंद्र जडेजा नंबर 6 पर मैच फिनिंग पारियां खेलते हुए नजर आएंगे। एमएस की बात करें तो वे एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। साथ ही आर अश्विन, नूर अहमद स्पिन डिपार्टमेंट और माथीशा पथिराना एवं खलील अहमद तेज गेंदबाजी का भार उठाएंगे। शिवम दुबे के स्थान पर सीएसके इम्पैक्ट नियम के तहत किसी अन्य तेज गेंदबाज को भी खिलाफ सकती है।

IPL 2025 में CSK की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार है –

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर), रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, माथीशा पथिराना, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले 7795 रन जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट