CSK : आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। टूर्नामेंट के बीच में टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने सभी को चौंका दिया। सीएसके ने अपनी स्क्वॉड में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज को शामिल किया है, जो अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखता है। गायकवाड़ के चोटिल होने और टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद यह कदम उठाया गया है। अब देखना ये होगा कि क्या इस खिलाड़ी की एंट्री से सीएसके की किस्मत पलटेगी।
कौन है ये तूफानी बल्लेबाज?
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को अपनी टीम में शामिल किया है। साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज को ‘बेबी एबी’ कहा जाता है।ब्रेविस के खेलने का अंदाज़ एबी डिविलियर्स जैसा है और वो कुछ ही ओवर में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।
ऋतुराज के चोटिल होने से बढ़ी टेंशन
ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद सीएसके (CSK) को मिडिल ऑर्डर में एक पावर हिटर की सख्त जरूरत थी। कप्तानी की कमान फिर से धोनी ने संभाली, मगर टीम का परफॉर्मेंस संभल नहीं पाया। सात में से पांच मैच गंवा चुकी CSK फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। CSK ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया है।
CSK ने की पुष्टि
सीएसके (CSK) ने डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल आधिकारिक घोषणा की है। ब्रेविस इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने 10 मुकाबलों में अपनी विस्फोटक बैटिंग का नमूना दिखाया था।
डेवाल्ड ब्रेविस अब तक 81 T20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 162 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं। 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए T20I डेब्यू किया था और अब तक 2 इंटरनेशनल T20 खेल चुके हैं। IPL के बचे हुए सीजन में CSK फैंस को उनसे ताबड़तोड़ पारियों की उम्मीद है।
फिलहाल तो इतना तय है कि CSK का सोशल मीडिया और फैंस का क्रेज अब सिर्फ जीत का इंतज़ार नहीं कर रहा, बल्कि ब्रेविस के धमाकेदार डेब्यू की गिनती भी शुरू कर चुका है। अब देखना होगा कि ये ‘बेबी एबी’ पीली जर्सी में कितना कमाल कर पाता है।