Narayan Jagadeesan

IPL Mega Auction 2022: तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज नारायन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने Mega Auction में उनके बेस प्राइज 20 लाख की कीमत में अपने टीम में आईपीएल 2022 के लिए शामिल कर लिया है. एन. जगदीशन को अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं.

साल 2018 में चेन्नई में हुए थे शामिल

Narayan Jagadeesan
आपको बता दें कि N. Jagadeesan इससे पहले भी 2018 में चेन्नई के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2018 की नीलामी में एन जगदीशन को धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में ही खरीदा था. वहीं, इसके बाद वह किसी भी टीम की ओर से आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखाई दिए.

आईपीएल 2018 में चयन होने के बाद एन. जगदीशन (N Jagadeesan) के ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. वे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने को बेताब थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चुने जाने के बाद जगदीशन कहा था कि चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा चुना जाना बहुत ही विशेष है. हमारे पास एम एस धोनी हैं जो महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं. ऐसे में अब वह एक बार फिर चेन्नई के साथ जुड़कर अच्छा महसूस कर रहे होंगे.

एक नजर अब तक के आईपीएल प्रदर्शन पर

Narayan Jagadeesan
एन. जगदीशन (N Jagadeesan) को सिर्फ साल 2018 में चेन्नई की ओर से खेलने का मौका मिला था. जहां उन्होंने उस सीजन सिर्फ 5 मैच खेले थे. जिसमें से उन्होंने खेली गई 2 पारियों में 113.79 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए थे. वहीं, एक पारी में वह बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे थे. हालांकि इस बार चेन्नई को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

"