Csk

CSK: आईपीएल 2025 के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बीच बड़ा ही रोचक मुकाबला खेला गया, जहां लीग के इतिहास की जब दो सफल टीमें एक दूसरे के सामने आई तो गजब का नजारा देखने को मिला. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग के एक खिलाड़ी के ऊपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगना शुरू हो गया है और अभी कहा जा रहा है कि एक बार फिर से सीएसके की टीम को बैन किया जा सकता है.

CSK पर मंडराया बैन होने का खतरा

Csk

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते हुए दिख रहे हैं. उतनी ही देर में ऋतुराज गायकवाड आ जाते हैं जिसके बाद दोनों कुछ बात करते हैं और फिर गेंद खलील के हाथों में आ जाती है और फिर खलील अहमद बिना कुछ कहे चुपचाप कप्तान को गेंद पकड़ा देते हैं.

यह पहले ओवर का नजारा है जब खलील बोलिंग रनअप मार्क कर रहे थे. इस तरह के नजारे देखने के बाद सोशल मीडिया पर टीम (CSK) के ऊपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा शुरू हो चुका है.

2 साल का लग सकता है बैन

Csk

आपको बता दे कि अगर कोई भी गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा जाता है तो फिर उसके खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई होती है. ऐसा करने पर खिलाड़ी या टीम पर एक से दो साल का बैन लगाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस वीडियो की पूरी सच्चाई सामने नहीं आ पाई है कि आधिकारिक रूप से इस वीडियो में जो नजर आ रहा है, पूरा मामला क्या है.

अगर सच में गेंदबाज द्वारा गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है तो फिर यह चेन्नई सुपर किंग के लिए बहुत बड़ी मुसीबत की बात हो सकती है.

पहले भी बैन हो चुकी है CSK

आपको बता दे कि साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे थे जिस वजह से 2016 और 2017 में 2 साल के लिए दोनों टीमों को बैन कर दिया गया था. फिर 2018 में इनकी लीग में वापसी हुई थी.

इस वक्त सोशल मीडिया पर जो चर्चा चल रही है, वह वाकई में अगर सच साबित होता है तो एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ सकती है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

Read Also: MS Dhoni के साथी खिलाड़ी का हुआ मर्डर, घर में घुसकर दबंगों ने गोलियों से भूना