Ipl 2022

IPL 2022 Retention : आईपीएल क्रिकेट लीग दुनिया का सबसे पसंदीदा लीग है. अगले साल आईपीएल 2022 में इसका रोमांच और बढ़ने वाला है. क्योंकी आईपीएल के 15वें सीजन में इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. वहीं, अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसकी तैयारियों में अभी से ही सभी फ्रेंचाइजी जुट गई हैं. खास बात ये है कि ऑक्शन से पहले सभी टीमों को कम से कम अपनी टीम से  4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का आज 30 नवंबर को अंतिम मौका है.

चेन्नई इन खिलाड़ियों को कर रही रिटेन

बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ीयों की लिस्ट 30 नवंबर को 12 : 30 बजे तक बीसीसीआई को सौंपनी थी. जिसे सभी फ्रेंचाइजियों ने सौंप भी दिया है. आज देर शाम तक सभी रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम भी सामने आ जाएगा. जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (कप्तान) महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और विदेशी खिलाड़ी मोइन अली को रिटेन कर रही है. इनके अलावा सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में उतरना पड़ेगा. चेन्नई के रिटेन किए गए खिलाड़ियों के  लिस्ट में सुरेश रैना का नाम नहीं होने से चेन्नई और रैना के फैंस थोड़े चिंतित है.

सुरेश रैना नहीं होंगे रिटेन

Ipl 2022 Retention : Csk ने टीम के मुख्य खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन, Ipl की चारों ट्राफियां जिताने में निभाई है अहम भूमिका

चेन्नई के लिए यदि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी और खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है तो वह सुरेश रैना हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई के साथ जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही वह चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. रैना को चेन्नई के मध्यक्रम का रिढ़ कहा जाता है. उन्होंने चेन्नई के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़ी और शानदार पारियां खेलकर अपने दम पर टीम को मैच जिताया है. आपको बता दें कि साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले के आने के बाद चेन्नई को दो साल 2014-15 के लिए चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स को बैन कर दिया गया था. चेन्नई के बैन होने के कारण रैना ने दो साल गुजरात लॉयंस के खेलने के साथ ही टीम की कप्तानी भी की है.

आईपीएल में रैना का प्रदर्शन

Ipl 2022 Retention : Csk ने टीम के मुख्य खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन, Ipl की चारों ट्राफियां जिताने में निभाई है अहम भूमिका

सुरेश रैना का आईपीएल का अब तक का सफर शानदार रहा है. रैना ने आईपीएल में अब तक कुल 205 मैच खेले है. जिनमें उन्होंने 136.76 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाए हैं. जिनमें 100 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इस समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे हैं. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो रैना ने अब तक कुल 506 चौके और 203 छक्के लगा चुके हैं. इसके साथ ही उनके नाम कुल 39 अर्धशतक भी शामिल है. रैना के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भी चेन्नई सुरेश रैना को रिटेन नहीं कर रही है.