Csk Owner Split The Team, Released 20 Players
CSK

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। बीसीसीआई ने इसके लिए नियमों की भी घोषणा कर दी है। हर टीम के पास अधितकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा होगी। इसके अलावा उनके पास राइट टू मैच का अधिकार भी होगा। मगर इसके बावजूद बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) केवल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी।

नए सिरे से बनेगी CSK टीम

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हमेशा से मैच विनर खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। उनके खेमे में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी होता है। मगर आगामी मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके 5 खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी स्क्वाड नए सिरे से बनाने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेंट भविष्य के लिहाज से नए खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6 चौकों-छक्कों के साथ रिंकू सिंह ने काटा बवाल, अजीत अगरकर समेत पूरी चयनसमिति को दिया मुंह तोड़ जवाब

ये खिलाड़ी होंगे रिटेन

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा रविंद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, मथीशा पथिराना और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर सकती है। माही को नए नियमों के तहत अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है। इसके अलावा शेष खिलाड़ियों के लिए सीएसके को क्रमशः 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, पांचवें रिटेंशन के लिए टीम को फिर से 18 करोड़ रूपये चुकाने होंगे।

इन खिलाड़ियों को रिलीज करेगी CSK

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, राजवर्धन हंगरगेकर, डेवोन कॉनवे, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, मोईन अली, महेश दीक्षाना, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिज़वी, अजय मंडल, प्रशांत सोलंकी, अवनीश राव अरवेल्ली, रचिन रवीन्द्र, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद इन 2 दिग्गजों का टीम इंडिया से संन्यास लेना हुआ तय, कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट

"