CSK: खेल किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा धर्म माना जाता है। खासतौर पर भारत में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। ऐसे में मैच फिक्सिंग किसी पाप से कम नहीं है। हालांकि, क्रिकेट जगत में हमने कई ऐसे किस्से सुने हैं, जब खिलाड़ियों ने मैच फिक्स करके अपना ईमान तो बेचा ही, साथ में जेंटलमेंस का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट को भी शर्मसार कर दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भी यह दाग लग चुका है और उन्हें दो साल के लिए लीग में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था। मगर अब एक बार फिर सीएसके (CSK) के एक खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसकी वजह से धोनी की टीम चेन्नई की बेइज्जती हो गई है।
इस खिलाड़ी पर लगे हैं आरोप
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) के खिलाफ कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत ने मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उनकी उनके विदेश यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेनानायके आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं वे कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
हालांकि, उन पर 2020 में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगे हैं। खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई की प्राथमिक रिपोर्ट को देखते हुए अटॉर्नी जनरल के निर्देशों के बाद अदालत ने सेनानायके को तीन महीने के लिए देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी
मिले हैं प्राप्त सबूत
अटॉर्नी जनरल ने अपने फैसला सुनाते हुए कहा कि खिलाड़ी के खिलाफ 2019 के खेल अधिनियम संख्या 24 से जुड़े हुए अपराधों की रोकथाम के नियम के तहत पर्याप्त सामग्री पाई गई है। आरोप तय करने का निर्देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महाप्रबंधक, भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू), श्रीलंकाई क्रिकेट के अधिकारी और अटॉर्नी जनरल के बीच कई दौर की चर्चा के बाद आया है।
आरोप लगाया गया है कि सेनानायके ने 2020 में लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मैच फिक्स करने के लिए दुबई से टेलीफोन के जरिए दो खिलाडियों से संपर्क साधा था।
श्रीलंका के लिए खेल चुके हैं तीनों प्रारूप
सचित्र सेनानायके श्रीलंका क्रिकेट टीम का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 49 एकदिवसीय मुकाबलों में 53 विकेट और 24 टी20 में 25 विकेट झटके हैं। वहीं, उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे में अगर श्रीलंका की इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रह चुके खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप साबित हो जाते हैं, तो यह श्रीलंका और पूरे क्रिकेट जगत के लिए काफी शर्मसार करने वाला होगा।
यह भी पढ़ें: दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ VIDEO