CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 8 विकेट से जीता। इस मैच के दौरान केकेआर का एक गेंदबाज सीएसके के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसा। उसने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। तो आइए जानते हैं कौन है ये गेंदबाज….
CSK के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसा ये गेंदबाज

दरअसल हम केकेआर के जिस गेंदबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि 36 वर्षीय ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं। आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में सुनील ने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सुनील ने राहुल त्रिपाठी (16), रविंद्र जडेजा (0) और एमएस धोनी (1) को पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ सुनील ने इस मैच में एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नरेन अब सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जब मैं CSK में था तो…’, सीएसके को हराने के बाद अजिंक्य रहाणे ने खोला जीत का राज
ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

वैसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सबसे ऊपर हैं, उन्होंने सीएसके के खिलाफ 31 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.23 रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) का नाम आता है, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 26 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.29 रही है। नरेन अभी भी सक्रिय हैं और इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकते हैं। वही तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 24 विकेट के साथ 6.55 की इकॉनमी रेट हासिल की है। वहीं, पीयूष चावला 22 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.24 रही है।
यह भी पढ़ें: केकेआर से मिली हार के बाद छलका एम एस धोनी का दर्द बोले, ‘जब आप अधिक…..’