CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब के इस जीत के हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर और युज़वेंद्र चहल रहे।
CSK vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

सीएसके द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) को ठीक – ठाक शुरुआत मिली। पंजाब को पहला झटका प्रियांश आर्य के रूप में लगा। उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए। हालांकि, उनका साथ देने आए प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए एवं अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। अय्यर ने 41 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। जिसकी वजह से पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया। इस हार के साथ सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई है।
यह भी पढ़ें: W,W,W….. चेपॉक में कहर बनकर टूटा 34 वर्षीय ये गेंदबाज, 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका
CSK vs PBKS: सीएसके के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे चहल

इस मैच में पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेख रशीद 12 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद 3.1 ओवर में सीएसके को दूसरा झटका आयुष म्हात्रे के रूप में लगा। उन्होंने 6 गेंदों में 7 रन बनाए। हालांकि तीसरे नंबर पर सैम करन ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 47 गेंदों में 88 रन निकले। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 26 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने। कुल मिलाकर सीएसके की ओर से सैम करन के अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। येलो आर्मी ने 19.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे।
पंजाब की ओर से चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 19वें ओवर में सीएसके के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने इस ओवर में आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक ली। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह पंजाब की ओर से हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बने। इसके अलावा चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने 9 बार चार विकेट हॉल लेकर सुनील नरेन को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम आईपीएल में 8 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा दर्ज है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4….26 वर्षीय बल्लेबाज ने मैदान में उड़ाया गर्दा, 187 के धुंआधार स्ट्राइक रेट से कूट डाले 88 रन