Csk Vs Pbks: This 34-Year-Old Bowler Wreaked Havoc In Chepauk, Created A Stir In World Cricket By Taking A Hat-Trick In The 19Th Over

CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मुकाबला आज बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। इस दौरान पंजाब का एक गेंदबाज सीएसके के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसा। उसने घातक गेंदबाजी करते हुए 19वे ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर हैट ट्रिक पूरी कर ली है। आपको बता दें, इस गेंदबाज ने सीएसके के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके है। तो आइए जानते हैं कौन है ये गेंदबाज….

19वें ओवर में ली हैट्रिक

Csk Vs Pbks
Csk Vs Pbks

दरअसल हम पंजाब किंग्स के जिस गेंदबाज की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल है। चहल आईपीएल 2025 में घातक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) के खिलाफ पारी के 19वें ओवर में बड़ा कारनामा कर दिया। इस ओवर में उन्होंने ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। यह उनकी आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है। इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह की बराबरी कर ली। पूर्व खिलाड़ी ने 2009 में दो बार हैट्रिक ली थी। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है। उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक ली थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4….26 वर्षीय बल्लेबाज ने मैदान में उड़ाया गर्दा, 187 के धुंआधार स्ट्राइक रेट से कूट डाले 88 रन

ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

Csk Vs Pbks
Csk Vs Pbks

34 वर्षीय स्पिन गेंदबाज यूजी चहल ने इस मुकाबले (CSK vs PBKS) में अपनी फिरकी का जाल बिछाते हुए सीएसके के बल्लेबाजों को उसमें फंसा लिया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान धोनी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ वह पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सैम करन और अमित मिश्रा की बराबरी कर ली। दोनों ने एक-एक बार आईपीएल में इस टीम के लिए हैट्रिक ली है। इस मामले में शीर्ष पर युवराज सिंह हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दो बार हैट्रिक ली है।

सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल का रिकॉर्ड किया दर्ज

Csk Vs Pbks
Csk Vs Pbks

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले (CSK vs PBKS) में चहल ने कुल 3 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 32 रन लुटा कर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने चेन्नई को चारों झटके एक ही ओवर में दिए। आपको बता दें, चहल इससे पहले 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं। अब उनके नाम सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने नौ बार किसी मुकाबले में चार विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए हुई स्क्वाड की घोषणा, सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम