आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। तो मैच ओर भी कांटे का हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को हराया था। वहीं सीएसके ने मुम्बई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमें आज चेन्नई के एमचिदंबरम स्टेडियम में टकराने वाली हैं। इस महा मुकाबले से पहले आइए जानते हैं राजस्थान रॉयल्स और चैन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड तथा इस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।
दोनों टीमों की रंजिश
आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने सामने हुई हैं। देखा जाए तो यहाँ पर सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। 26 मैचों में से चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वही राजस्थान रॉयल्स ने 11 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सकी है। दोनों ही टीम के ओपनर बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में है।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ की, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। राजस्थान के यशस्वी जयसवाल भी करारी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं बीते साल 2022 में यह दोनों टीमें एक ही बार आमने सामने हुई थी। जिसमें राजस्थान की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
CSK vs RR: गौरतलब है कि यह मैच बेहद ही टक्कर का होने वाला है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चैन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में खेली गई तमाम पारियों में बड़े-बड़े छक्के ठोकर खुद की मौजूदगी को दिखा दिया है। वहीं राजस्थान की टीम के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है। यही कारण है टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।
चैन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे और सिसंडा मगाला।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर और एम अश्विन।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: डेविड वॉर्नर ने बीच मैदान पर दिखाया अपना घमंड, ललित यादव को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल