CSK vs SRH: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन बनाए। सीएसके की ओर से 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सीएसके की लड़खड़ाई हुई पार्टी को संभाला और 168 के स्ट्राइक रेट से शानदार प्रदर्शन कर 42 रन की शानदार पारी खेली तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
21 वर्षीय बल्लेबाज ने अकेले दम पर उठाया सीएसके का भार
दरअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस है। आपको बता दे, ब्रेविस को चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया गया। अब उन्हें सनराजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला है। SRH के खिलाफ डेब्यू करते हुए ब्रेविस ने सीएसके की बिखरी पारी को समेटने का काम किया और 25 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा। ब्रेविस की पारी के दम पर ही सीएसके ने हैदराबाद के खिलाफ 155 रन का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: ‘आखिरी होगा ये सीजन, रन से ज्यादा घमंड ..’ वीरेंद्र सहवाग ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर दिया बड़ा बयान
बेबी एबी के नाम से मशहूर
21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को उनके आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण ‘बेबी एबी’ कहा जाता है। उनकी बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से मिलती-जुलती है, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। ब्रेविस की तेजतर्रार बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता ने उन्हें कम उम्र में ही एबी डिविलियर्स से तुलना कराई है। शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही वह इतनी छोटी सी उम्र में मशहूर हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए कर चुके हैं डेब्यू
बेबी एबी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। तब एमआई ने ब्रेविस को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीएसके भी उन्हें खरीदने की रेस में थी, लेकिन एमआई ने बाजी मार ली। ब्रेविस ने एमआई के लिए 2022 और 2024 में कुल 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 230 रन बनाए। उनका औसत 23 रहा, लेकिन कोई अर्धशतक नहीं बना।
ब्रेविस ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल गेंद पर विराट कोहली को आउट किया, जो उनका एकमात्र आईपीएल विकेट है। अब आईपीएल 2025 में ब्रेविस सीएसके की ओर से खेल रहे है। और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: BCCI ने रद्द किये भारत – पाकिस्तान के 5 मुकाबले! किसी भी सूरत में नहीं खेलेंगे आतंकी देश के खिलाफ क्रिकेट