IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है। अब कुछ दिनों के बाद दुबई में ऑक्शन (IPL Auction 2024) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किया है।
सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी शामिल हैं। इसलिए सभी टीमें सावधानी से ऑक्शन (IPL Auction 2024) की रणनीति तैयार करेंगे। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें विराट कोहली के एक दोस्त पर पड़ी हैं और उसे अपने खेमे में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी अपना पूरा जोर लगाने की कोशिश करेगी।
विराट कोहली के दोस्त पर CSK की नजरें

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को नए खिलाड़ियों को तलाश कर लाने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में अब उनकी नजरें विराट कोहली के दोस्त रवि तेजा पर हैं, जिन्होंने सय्यैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाया।
29 साल के रवि तेज टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने आंध्र प्रदेश की तरफ से 7 मैचों में 7.11 की इकॉनमी और 10.10 की औसत से 19 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी लिया। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही सीएसके ऑक्शन (IPL Auction 2024) में उन्हें खरीदने पर विचार कर रही है। फ्रेंचाइजी ने रवि को ट्रायल्स के लिए कोयंबटूर भी बुलाया है।
यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024
विराट कोहली से है रवि तेजा का खास संबंध

आपको बता दें कि रवि तेजा और विराट कोहली बचपन में एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। अंडर 15 में दोनों रूममेट हुआ करते थे। हालांकि, आगे चलकर विराट कोहली का चयन टीम इंडिया में हो गया, लेकिन रवि का करियर परवान न चढ़ सका। पिछले साल रवि और विराट की मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
आंकड़ों को बात करें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 35 टी20 मुकाबलों में 7.67 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 51 विकेट झटके हैं। वहीं, 41 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 34, जबकि 25 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 63 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल
