Csk Will Not Drop Dhoni From Ipl 2026, But This Other Old Player
CSK will not drop Dhoni from IPL 2026, but this other old player

CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, और टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे थे कि अब एमएस धोनी IPL 2026 से पहले संन्यास लेंगे या फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज़ करेगी। लेकिन अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएसके ने धोनी नहीं बल्कि टीम के एक और अनुभवी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है।….आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी….

IPL 2025 में पूरी तरह फ्लॉप रहा यह खिलाड़ी

Csk

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं। अश्विन काआईपीएल 2025 सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। वह बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह फ्लॉप रहे।

अश्विन ने सीएसके के लिए 9 मुकाबलों में सिर्फ 33 रन बनाए, वो भी 8.25 की मामूली औसत से। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर मात्र 13 रन रहा, जिससे साफ जाहिर होता है कि टीम को बल्लेबाज़ी में उनसे कोई मदद नहीं मिली।

अश्विन के लिए यह सीज़न गेंदबाज़ी में भी कुछ खास नहीं रहा। 9 मैचों में उन्होंने 9.13 की इकॉनमी से 283 रन खर्च किए और सिर्फ 7 विकेट ले सके। एक समय अपने टर्न और चालाकी के लिए मशहूर रहे अश्विन अब विरोधी बल्लेबाजों के लिए आसान निशाना बनते दिखे।

यह भी पढ़ें-11 चौके, 11 छक्के… इस बल्लेबाज ने 231 के स्ट्राइक रेट से मचा दी तबाही, सिर्फ 47 बॉल में जड़ दिया शतक

CSK का निराशाजनक प्रदर्शन, प्लेऑफ से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी इस बार उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 8 अंक जुटाए और अंक तालिका में सबसे नीचे रही। कमजोर रणनीति और सीनियर खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म होना इस नतीजे की बड़ी वजह रही।

टीम के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सीएसके प्रबंधन ने अगले सीज़न से पहले कुछ कड़े फैसले लेने का मन बना लिया है। जहां लोग मान रहे थे कि धोनी को अलविदा कहेगी CSK, वहीं अब खबर आ रही है कि फ्रेंचाइज़ी रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।

भविष्य की तैयारी में जुटी CSK

सीएसके अब अगले सीज़न के लिए टीम को रीबिल्ड करने की योजना में जुट गई है। फ्रेंचाइज़ी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने और अनुभवी लेकिन फॉर्म से बाहर खिलाड़ियों को रिलीज़ करने पर विचार कर रही है और हो सकता है, पहला निशाना अश्विन ही बनें।

यह भी पढ़ें-‘खिलाड़ी’ अक्षय की असली हीरोगिरी, 650 स्टंटकर्मियों का करवाया बीमा, एक हादसे ने बदल दी सोच

 

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...