Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। हर टीम को सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा। इसका मतलब हुआ कि आईपीएल 2025 के लिए हर फ्रेंचाइजी को नए सिरे से अपनी स्क्वाड तैयार करनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स, जो खिलाड़ियों को खोजने के लिए जानी जाती है, वो भी अगले साल कुछ नए और धमकदार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। खासतौर उनकी नजर श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी पर होगी।
इस खिलाड़ी को खरीदेगी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) लगभग एक साल एक जैसे खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देती है, जो हर किसी को हैरान कर देता है। अब आईपीएल 2025 में भी पीली जर्सी वाली टीम श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंडू मेंडिस को अपने खेमे में शामिल करने की भरपूर कोशिश करेगी। कामिंडू एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान देते हैं। ऐसे में वे निचले क्रम में सीएसके के लिए मैच जीताऊ पारियां खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे की कमी को खलने नहीं देंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी
गेंदबाजी में भी दम

इंटरनेशनल क्रिकेट में कामिंडू मेंडिस अब तक अपनी बल्लेबाजी का दम नहीं दिखा पाए हैं। मगर गेंदबाजी से उन्होंने सभी को ध्यान आकर्षित किया है। वे दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। सीएसके के लिए पिछले सीजन मोईन अली और मिचेल सेंटनर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। ऐसे में आईपीएल 2025 में कामिंडू मेंडिस बड़ा योगदान दे सकते हैं।
योजना के अनुरूप खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगर रणनीति पर गौर करें, तो पिछले कुछ सालों में उन्होंने अधिक से अधिक ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने पर ध्यान दिया है। इसका उन्हें फायदा भी हुआ है। हालांकि, आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन सीएसके ने आईपीएल 2023 का ख़िताब अपने नाम किया था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने इस प्लान पर डटे रहना चाहेगा।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश सीरीज से पहले विराट कोहली का टूटा दिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, भगवान ना करें किसी के साथ हो ऐसा