CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। सीएसके ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पांच में हार मिली है। उनके करोड़ों में रिटेन किए गए खिलाड़ियों के असर तो छोड़िए, उनका प्रदर्शन अब टीम के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। फैंस गुस्से में हैं और एक्सपर्ट्स भी सोचने पर मजबूर हो गए हैं, आखिर गलती कहां हो रही है? फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक सवाल उठाने लगे हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट का ये फैसला भारी पड़ रहा है?
कभी मैच विनर, अब टीम की सबसे बड़ी कमजोरी?

बात हो रही है सीएसके (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की, जो कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। गेंदबाज़ी में उन्होंने केवल 1 बॉल फेंकी और उस पर 9 रन लुटा दिए। इकॉनमी रेट रहा 54।
रवींद्र जडेजा का यह इकॉनमी रेट, आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे अजीब आंकड़ों में गिना जाएगा। ये वही खिलाड़ी हैं, जिनसे सीएसके (CSK) को बैलेंस मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब वही टीम की लुटिया डुबोते दिख रहे हैं।
बल्लेबाज़ी में भी बुरी तरह फेल रही CSK की टीम
केकेआर के खिलाफ मैच में सीएसके (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 रन बनाए। पूरी बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर टिक नहीं सका और जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए।
सीएसके (CSK) की टीम 20 ओवर में केवल 9 विकेट पर केवल 103 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर (KKR) ने सिर्फ 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बना दिए और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
सोशल मीडिया पर बवाल, फैंस का फूटा गुस्सा
रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी के आंकड़ों ने सोशल मीडिया पर मानो तूफान ला दिया। फैंस ने 1 बॉल पर 9 रन देने और 54 की इकॉनमी को लेकर मीम्स और गुस्से वाले पोस्ट की झड़ी लगा दी। कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि CSK अब “ताज़ा टैलेंट” पर ध्यान दे।
रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी के ऐसे प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। IPL जैसे टूर्नामेंट में अगर अनुभवी खिलाड़ी ही भरोसे पर खरे न उतरें तो फैसले लेने मुश्किल हो जाते हैं। अब देखना ये है कि क्या CSK उन्हें अगले मुकाबले में मौका देगी?
यह भी पढ़ें-वैभव सूर्यवंशी के ‘बेस्ट फ्रेंड’ को भी मिला IPL का टिकट, एमएस धोनी की टीम से मचाएगा धमाल