CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) में देखा जाए तो टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है, जहां 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले में खेलती नजर आ रही है. देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच मैच सिर्फ मैच नहीं होता है बल्कि गर्व और सम्मान की भी लड़ाई मानी जाती है,
जिस तरह से भारत के खिलाड़ी शानदार फार्म में चल रहे हैं,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) में पाकिस्तान को कडी़ टक्कर मिलने वाली है, पर इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया में एक ऐसा भी बल्लेबाज मौजूद है जिसका नाम सुनते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों में खौफ भर जाता है.
CT 2025: इस खिलाड़ी से खौफ खाता है पाकिस्तान
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रोहित शर्मा है जो अकेले ही पाकिस्तान के चारों खाने चित कर सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के रहते टीम इंडिया को बिल्कुल भी हैरान रहने की जरूरत नहीं है. दुबई के मैदान पर आखिरी बार पाकिस्तान और भारत के बीच वनडे मैच 2018 एशिया कप में खेला गया था.
इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को हराया. इस मुकाबले की अगर बात करें तो रोहित ने 163 रनों का पीछा करते हुए 52 रनों की तूफानी पारी खेली थी और फिर जब दूसरा मुकाबला हुआ तो उसमें रोहित शर्मा ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. दुबई की पिच रोहित शर्मा को पूरी तरह सपोर्ट करती है जोकि चैंपियंस ट्रॉफी (CT 2025) के मुकाबले में साफ नजर आएगा.
रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने केवल दुबई के मैदान पर ही नहीं बल्कि दुनिया के कई कोने में शानदार प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर अगर वनडे में देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का पलड़ा पूरी तरह भारी है.
उन्होंने 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 873 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम दो शतक और आठ अर्धशतक भी शामिल है. जब रोहित शर्मा पाकिस्तान का सामना करते हैं तो वह गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं और जमकर चौके- छक्के भी लगाते हैं. 19 पारी के दौरान रोहित शर्मा ने मैदान पर गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए और 78 चौके और 26 छक्के लगाए.