Ct-2025-Player-Who-Scored-871-Runs-In-Odis-Could-Not-Play-1-Match

CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (CT 2025) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की, जहां एक दशक से भी ज्यादा के सुखे को रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में खत्म किया लेकिन टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी मौजूद था जो भारत के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता है लेकिन इस खिलाड़ी को एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया.

बस यह खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान बाकी के खिलाड़ियों को पानी पिलाता नजर आया. इनके वनडे रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो आंकड़े बड़े ही शानदार है.

CT 2025: एक मैच भी नहीं खेल पाया ये खिलाड़ी

Ct 2025

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है. पंत को चैंपियंस ट्रॉफी (CT 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तो शामिल किया गया था लेकिन उनकी जगह लगातार पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया.

यही वजह है कि ऋषभ पंत केवल बेंच गरम करते नजर आए. आपको बता दे कि ऋषभ पंत ने 27 वनडे मुकाबले में 33.50 के एवरेज से 871 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है.

कोच की पहली पसंद थे केएल राहुल

Ct 2025

कोच गौतम गंभीर ने इस टूर्नामेंट (CT 2025) से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल पहली पसंद है. दरअसल पहले ही मैच से भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार था जिसके बाद देखा गया कि कप्तान और कोच ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया और फाइनल तक अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ खेलती रही और नतीजा हम सभी के सामने है. आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट में केएल राहुल ने 5 मैच में 140 रन बनाए हैं.

बेंच पर बैठे पंत ने निकाला पूरा टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट (CT 2025) के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद केएल राहुल से कुछ मिस फील्डिंग हुई थी जिसके बाद माना जा रहा था कि पंत को मौका दिया जा सकता है लेकिन मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया. पहले मैच से लेकर फाइनल तक केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

Read Also: खिताब जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं विराट कोहली, मैदान में ही बहाएं आंसू, बोले – ‘बहुत दुख हो रहा है…’