5 Ball 5 Wicket: क्रिकेट में आज के समय में गेंदबाजों को उतनी हाइप नहीं मिल पाती, जितनी बल्लेबाजों को दी जाती है। इसके बावजूद गेंदबाजों का काम अधिक मुश्किल माना जाता है। यही वजह है कि लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेना या कहें हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। हालांकि, अब एक गेंदबाज ने 5 गेंदों पर 5 विकेट (5 Ball 5 Wicket) लेने का कारनामा किया है।
इस गेंदबाज ने रचा इतिहास

आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वे लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट (5 Ball 5 Wicket) लेने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा इंटर-प्रोविंशियल T20 ट्रॉफी के मुकाबले में मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ किया। कैंफर ने महज 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम 88 रन पर ढेर हो गई है।
यह भी पढ़ें : महिला वन अधिकारी ने किया ऐसा काम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, बोले – ‘सलाम है ऐसे जज़्बे को’
ऐसे रचा इतिहास
कर्टिस कैंफर ने यह धमाकेदार प्रदर्शन अपने दूसरी और तीसरी ओवर के बीच किया। जब वॉरियर्स की टीम 87 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, तभी कैंफर ने कहर बरपाते हुए अगले पांच गेंदों में पूरे निचले क्रम को समेट दिया। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जैरेड विल्सन का ऑफ स्टंप उड़ाया, अगली गेंद पर ग्राहम ह्यूम को एल्बीडब्ल्यू किया। फिर 14वें ओवर की पहली गेंद पर एंडी मैकब्राइन ने स्लॉग करते हुए कैच थमा दिया और कैंफर को हैट्रिक मिल गई।
इसके बाद कहर थमा नहीं। अगली ही गेंद पर रॉबी मिलर बाहर जाती गेंद को छेड़ बैठे और विकेट के पीछे कैच हो गए। और फिर आखिर में जॉश विल्सन क्लीन बोल्ड हो गए।
मैच के बाद बोले कैंफर
मैच के बाद कैंफर ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता चला कि उन्होंने कब इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा, “ओवर बदलने के कारण मुझे खुद समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। बस प्लान पर टिका रहा और सबकुछ अपने आप हो गया।”