Crickters: क्रिकेट की दुनिया में भी खिलाड़ी शराब के शौकीन रहे हैं। कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जब क्रिकेटर्स (Crickters) नशे में धुत होकर मैदान पर खेलने तक पहुंच गए. ये घटनाएं फैंस और मीडिया के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय बनीं. आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने शराब पीकर स्डेडियम में चौके-छक्के जड़े.
शराब के नशे में धुत होकर मैदान पर उतरे ये 4 क्रिकेटर्स, एक तो खेल के बीच सरेआम बेहोश होकर गिर पड़ा
1.हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया था कि, साल 2006 में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में वह हैंगओवर में थे. उन्होंने एक दिन पहले अपने दोस्त के साथ खूब शराब पी थी. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे.
वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी से अफ्रीका को जीत दिलाई. बता दें कि विराट कोहली हर्शल गिब्स के फैन हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान गिब्स को अपनी फेवरेट खिलाड़ी करार दिया था.
2.गैरी सॉबर्स

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सॉबर्स हैं. उन्होंने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि,1973 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपने एक दोस्त को बुलाया और सुबह 9 बजे तक लगातार शराब पी. इसके बाद वह नहाकर मैदान में उतरे और तूफानी बैटिंग करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जमाया.
3.एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शामिल दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले उन्होंने शराब पीकर जमकर हंगामा किया था. नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि होटल में अपने साथी खिलाड़ियों के सामने ही वे खड़े-खड़े गिर पड़े थे.
4.एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम शामिल हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले नशा किया था. इतना ही नहीं बल्कि नशे में धुत होने के बावजूद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने करियर की दूसरी टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी.
ये भी पढ़ें: इन 5 धुरंधरों ने U-19 में मचाया था धमाल, लेकिन Team India में खेलने का नहीं मिला मौका