एशिया कप होगा रद्द, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान से मच गई सनसनी

बीते 10 से 15 वर्षो में भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने के नतीजे खेलो पर भी नजर आए है।  भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच सीरीज काफी सालो से नहीं खेला गया । अब फिर एक बार दोनो के रिश्ते खेल के बीच आती हुई नजर आ रही है । भारतीय क्रिकेट टीम इस साल होने वाले वनडे एशिया कप में पाकिस्तान नही जाना चाहती हैं और इसके कारण एशिया कप के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी डैनिश कनेरिया ने एशिया कप को लेकर बड़ा दावा किया है।

पाकिस्तान जाने से भारतीय टीम ने किया मना

एशिया कप होगा रद्द, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान से मच गई सनसनी

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजिन किया जाना वाला है जिससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे एशियाई टीमों के साथ एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी जिसका आयोजन इस साल सितंबर में होना वाला है । पाकिस्तान में आयोजन होने वाले इस एशिया कप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से साफ इन्कार कर दिया था । जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारत आने से मना किया था ।

एशिया क्रिकेट ने यूएई या श्रीलंका में भारत के मैच करने का निर्णय लिया

एशिया कप होगा रद्द, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान से मच गई सनसनी

भारतीय क्रिकेट टीम के सेक्रेटरी जय शाह के निर्णय के बाद हाल ही में एशिया क्रिकेट काउंसिल का एक मीटिंग अयोजित हुआ था जिसमें उन्होंने फैसला लिया कि इस साल का एशिया कप के भारतीय टीम के मैट पाकिस्तान छोड़कर किसी दूसरे देश में कराया जाए जिसमें श्रीलंका और यूएई के बारे में चर्चा किया गया । लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज ने एक ऐसा बयान दिया है जिसमे उन्होंने एशिया कप रद्द होने की बात कही है।

Danish Kaneria ने बताया इस कारण से रद्द होगा एशिया कप

एशिया कप होगा रद्द, इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान से मच गई सनसनी

पाकिस्तान में इस साल सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर पाकिस्तान के डैनिश कनेरिया ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है इस साल होने वाला एशिया कप रद्द हो सकता है । उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक वीडियो में बताया है कि पूर्व पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा जैसे कटोर निर्णय लेते थे नए पीएसबी चेयरमैन भी ठीक उसी तरह है जिसके कारण नही लगता कि इस साल एशिया कप का आयोजिन हो पाएगा ।