david warner: आईपीएल के 16वे संस्करण में शनिवार को डबल हेडर मुकाबला हुआ जिसमें पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसे राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मुकाबले में 57 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 20 ओवरों में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए जिसमें उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक बनाए।
200 रनो के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम कभी भी इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में नजर नहीं आई क्योंकि डेविड वॉर्नर को छोड़कर किसी बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद सही ढंग से नहीं आ रही थी और इसी कारण से दिल्ली लगातार इस मुकाबले में पीछे की तरफ चली गई। आइए आपको बताते है इस मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने क्या कहा।
डेविड वार्नर ने हार के बाद कही यह बात

राजस्थान के खिलाफ जब दूसरी पारी में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब लोगो को यह उम्मीद थी कि दिल्ली की टीम शानदार तरीके से इस लक्ष्य का पीछा करेगी लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 142 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से उसके कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नही मिला जिसके कारण डेविड वार्नर अपने सभी साथी खिलाड़ियों से बेहद निराश नजर आए। इस मुकाबले में उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की आस थी लेकिन इस हार के साथ दिल्ली की टीम लगातार तीसरे मुकाबले में हार चुकी है और आइए बताते है डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में हार मिलने के बाद क्या कहा।
डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान
डेविड वॉर्नर ने दूसरी बार मिली हार पर बात करते हुए कहा कि,
जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है। ट्रेंट बोल्ट से श्रेय नहीं ले सकते। वह बहुत अच्छा था। यह सिर्फ अपने कौशल को क्रियान्वित करने के बारे में है। कल शाम हमारे पास कुछ चॉप ऑन थे। हम पेशेवर हैं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। क्षेत्ररक्षकों को हिट करना निराशाजनक है। हमारा एक स्ट्राइक गेंदबाज भी नीचे गया। बस योजना पर नहीं गया।