David Warner Colored In Sanatan Dharma Before Ipl 2024
David Warner colored in Sanatan Dharma before IPL 2024

David Warner: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन आज यानि शुक्रवार से शुरु होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच मई के आखिरी सप्ताह में खेला जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे संतान धर्म में रंगे हुए नजर आ रहे हैं और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि पूरी खबर क्या है।

सनातन धर्म में रंगे David Warner

David Warner
David Warner

डेविड वार्नर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जहाँ उनका पहला मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है। मगर इससे पहले वार्नर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक उन्हें राम नाम का भगवा गमछा भेंट कर रहे हैं।

इतना ही नहीं वार्नर को अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर का एक मोमेंटो भी गिफ्ट किया गया। वहीं, जब युवकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया, तो डेविड वॉर्नर ने भी जय श्रीराम का नारा लगाकर उनका का साथ दिया। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

+

यह भी पढ़ें : ऋतुराज गायकवाड़ को इस वजह से धोनी ने 1 साल पहले ही बना दिया CSK का कप्तान, खुद नौसिखिए ने किया खुलासा

IPL 2023 में David Warner ने की थी DC की अगुवाई

David Warner
David Warner

दिसंबर 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा। ऐसे में ऋषभ की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली। हालांकि, वार्नर की अगुवाई में डीसी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वे पिछले सीजन 14 में से 5 मैच जीत सके, जबकि 9 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। शायद यही वजह रही कि अब ऋषभ पंत के फिट होते ही उन्हें फिर से कप्तान बना दिया गया।

कप्तानी से इतर डेविड वार्नर ने आईपीएल 2023 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 36.86 की औसत और 131.63 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारी निकली।

यह भी पढ़ें : ‘8 – 9 ट्रॉफी तो चली जाती…’ जहीर ने बताया क्या होता अगर रोहित शर्मा और एमएस धोनी एक टीम में होते

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...