David Warner

ऑस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) किस शैली के बल्लेबाज है, आज यह किसी से ही छुपा नहीं है. उन्होंने कई मौके पर बल्ले से तहलका मचाते हुए बड़े-बड़े कारनामे किए हैं. आज हम डेविड वॉर्नर की ऐसी ही एक तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने 197 रन बना कर गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी.

इस मुकाबले में डेविड वार्नर (David Warner) ने यह पारी खेलने के दौरान खूब चौके छक्के लगाए जिनके सामने गेंदबाज तक भी नतमस्तक नजर आए. नतीजा यह हुआ कि उनकी टीम ये मुकाबले जीतने में सफल हुई.

David Warner: मात्र इतनी गेंद पर वार्नर ने बनाए 197 रन

David Warner

हम डेविड वॉर्नर की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने आरयोबी वनडे कप में खेलने के दौरान लगाया. अपनी इस पारी के दौरान वार्नर ने 141 गेंद का सामना करते हुए 197 रन बनाएं. वह भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

अपने इस पारी के दौरान वार्नर ने 20 चौके और 10 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 139.71 का रहा. वार्नर (David Warner) जब क्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो हर फॉर्म के गेंदबाज को तारे नजर आ रहे थे जो उन्हें आउट करने के लिए एक से बढ़कर एक तरकीब लग रहे थे, लेकिन जब तक उनका विकेट गिरा तब तक उन्होंने अपनी टीम के लिए काम कर लिया था.

4 विकेट से जीती न्यू साउथ वेल्स

David Warner

इस मुकाबले में विक्टोरिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया जहां राँब क्वीने ने 89 रन और डैन क्रिस्टियन ने 117 रन की तूफानी पारी खेली.

इसके जवाब में अकेले डेविड वार्नर (David Warner) की 197 रन की पारी हावी हो गई. विक्टोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाएं जहां न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 49.3 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल करते हुए चार विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.

Read Also: अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर की वापसी, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान!