David Willey Openly Made Fun Of India'S Hospitality Through Social Media

David Willey: इंग्लैंड की टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। सेमीफाइनल में पहुंचना तो दूर, 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उनके क्वालिफाई करने पर अभी संशय बना हुआ है। इसके लिए उन्हें अपना अगला मैच हर हाल में जीतना पड़ेगा। बता दें कि उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। कोलकाता का ईडेन गार्डेंस इस मैच की मेजबानी करेगा। हालांकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) को वहां की खातिरदारी पसंद नहीं आ रही है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

David Willey ने भारत की खातिरदारी पर उठाया प्रश्न

David Willey
David Willey

इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) ने वर्ल्ड कप 2023 के बीत अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। यानि इस टूर्नामेंट के बाद फिर कभी वह इंग्लैंड की जर्सी पहने नहीं दिखेंगे। इसके पीछे कई सारे कारण थे। एक बड़ा कारण जो उन्हें बताया वो था इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनका नाम गायब होना। बता दें कि पाकिस्तान के विरुद्ध आखिरी लीग मैच उनके अंतराष्ट्रीय जीवन का भी आखिरी मैच होगा। हालांकि कोलकाता में होने वाले इस मैच से पहले उन्होंने यहां की सुविधाओं पर सवाल उठाया। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की। एक तस्वीर होटल के अंदर स्वीमिंग पूल के सामने की थी। वहीं दूसरी तस्वीर में होटल का छत नजर आ रहा था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- “बेवकूफ मत बनना, सच्चाई कुछ और”

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘तेज गेंदबाजों में वह आत्मविश्वास ..’ वसीम अकरम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ, बताया सफलता का राज

पाकिस्तान के साथ होगा आमना-सामना

Eng Vs Pak
Eng Vs Pak

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत 11 नवंबर को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (ENG vs PAK) मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नजरिए से इंग्लैंड को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। देखना होगा कि ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी, तो बाजी कौन सी टीम मारने में सफल रहेगी। आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) का यह अंतिम इंटरनेशल मैच होने वाला है।

सौरव गांगुली ने कर दिया कंफर्म, बताया ऋषभ पंत IPL 2024 खेलेंगे या नहीं

"