DC vs GT: आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने केएल राहुल के तूफानी शतक के बदौलत 20ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की तूफानी पारी के दम पर 19 ओवर में ही 205 रन बना डाले और यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
गिल- सुदर्शन का आया तूफान

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद शानदार रही। उनके सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अकेले दम पर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। दिल्ली के गेंदबाज इस मैच में विकेट को तरसती नजर आए है। गुजरात के ओपनर्स खूंटा गाड़कर टिके रहे। साई सुदर्शन और कप्तान गिल के बीच धमाकेदार पार्टनरशिप देखने को मिली। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। और 10 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में साईं सुदर्शन ने 61 गेंदों में 4 छक्के और 12 चौकों की मदद से 108 रनों की तूफानी पारी खेली। वही कप्तान शुभमन गिल भी 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का सफर तय कर लिया है।
केएल राहुल की शतकीय पारी हुई बर्बाद
इस मैच (DC vs GT) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली को पारी की अगुवाई केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस ने की। शुरुआती ओवर में ही दिल्ली को फाफ डुप्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा। फाफ को अरशद खान ने पवेलियन भेजा। वह सिर्फ 5 रन बना सके। डुप्लेसिस के आउट होने के बाद दिल्ली को दूसरा झटका साईं किशोर ने दिया उन्होंने अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा। अभिषेक 19 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को दो झटके लगने के बाद केएल राहुल दिल्ली की लड़खड़ाई पारी को संभाला और अपनी शतकीय पारी की बदौलत टीम का स्कोर 199 रन तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए राहुल ने सर्वाधिक 112 रन की पारी खेली। वहीं, गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4……. केएल राहुल ने ढहाया गेंदबाजों पर कहर, महज इतनी गेंदों पर जड़ डाल तूफानी सैकड़ा