Mumbai-Indians-Turned-The-Tables-With-A-Hat-Trick-Of-Run-Outs-Defeating-Delhi-Capitals-By-12-Runs-At-Home

DC vs MI: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली मैदान में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी। और इस तरह मुंबई ने यह मैच 12 रन से जीत लिया। यह दिल्ली की इस सीजन पहली हार है।

मुंबई के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Dc Vs Mi
Dc Vs Mi

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (DC vs MI) की टीम ने तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस मैच में मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई, जिसे विप्रज निगम ने तोड़ा। उन्होंने हिटमैन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, यह इस सीजन का उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद मोर्चा मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने संभाला। उन्होंने रेयान के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 और तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 60 रनों की साझेदारी की।

सूर्यकुमार ने पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए जबकि रेयान ने 41 और तिलक ने 59 रनों की दमदार पारी खेली। दिल्ली के खिलाफ हार्दिक पांड्या सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने। वहीं, नमन धीर 38 और विल जैक्स एक रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके जबकि मुकेश कुमार को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे अपने गेंदबाजों से…..’ जीत के बाद RCB के गेंदबाजों के मुरीद हुए रजत पाटीदार, कह गए बड़ी बात

मुंबई के गेंदबाजों का कमाल

Dc Vs Mi
Dc Vs Mi

मुंबई इंडियंस (DC vs MI) द्वारा दिए गए 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। उन्हें पहले ही ओवर की पहली गेंदबाज पर जेक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अभिषेक परेल और करुण नायर ने मोर्चा संभाला इन दोनों खिलाड़ियों की तूफानी पारी के बदौलत दिल्ली समय तक मैच में अपनी पकड़ बनाई हुए थी, लेकिन तीन साल बाद वापसी करते हुए अर्धशतक जमाने वाले करुण नायर के आउट होने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई।

नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौके और पांच छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। नायर के आउट होने के बाद दिल्ली बैकफुट पर थी। हालांकि, आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम के रहने से टीम की उम्मीदें जिंदा थीं। लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने इन दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। और अंत में 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन रन आउट कर मुंबई ने मैच अपने नाम किया।

मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा विकेट करन शर्मा ने 3 विकेट लिए वही मिचेल सेंटनर के हाथों 2 सफलता लगी। दीपक चहर और जसप्रीत बुमराह के खाते में 1-1 सफलता रही।

यह भी पढ़ें: ‘हमने कैच छोड़े……’ घर में मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा कप्तान संजू सैमसन का गुस्सा, गेंदबाजों को बताया हार का दोषी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...